महिला हिंसा उन्मूलन अभियान का आयोजन

दिनांक 24 अगस्त 2018 बुधवार महिला हिंसा उन्मूलन कार्यक्रम के अतेर्गत राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा पीसागन ब्लाक के गाँव नदी-I,नदी-II,मशिनिया गाँव में एकदिवसीय लैंगिक समानता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे संदर्भ प्रशिक्षक दीपक शर्मा द्वारा महिलाओ को ज्ञान,खेल व वार्तालाप के माध्यम से जागरूक किया इस कार्यक्रम में अलग अलग गाँवो से 123 महिलाये प्रतिभागी रही कार्यक्रम में महिलाओ ने पुरे गाँव में पथ संचलन करते हुए रैली के माध्यम से जागरूकता नारे लगाते हुए जागरूकता सन्देश पुरे गाँव में प्रसारित किया
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एन.शर्मा(दीपक) के अनुसार संस्थान लैंगिक समानता के विषय पर माहिलाओ को जागरूक कर रही है यह जागरूकता सन्देश फ्लिप चार्ट , खेल , ज्ञान, वार्तालाप के तरीको से प्रसारित किया जा रहा है जिससे महिलाओ को दिया जाने वाले सन्देश स्पष्ट हो व सभी जागरूक बन सके
कार्येक्रम में संस्था के कर्येक्रता चंदू, मंजू व इन सभी गाँव की आगनबाडी कार्यकर्ता का योगदान सहरानीय रहा

मुख्य कार्यकारी अधिकारी
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान, अजमेर।

error: Content is protected !!