जीवन प्रमाण पत्र के लिए अब नहीं चक्कर लगाने की जरूरत

केंद्र सरकार के पेंशनर के लिए प्रति वर्ष की भांति जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया 1 नवम्बर 2018 से प्रारंभ कर दिया गया है| किशनगढ़ के ओसवाली मोहल्ला स्थित कॉमन सर्विस सेन्टर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, रेलवे, आर्मी इत्यादि केंद्र सरकार से सम्बंधित पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रात 10 बजे से 4 बजे के मध्य आकर बनवा सकते है| वीएलई समकित जैन ने बताया कि पेंशनर को पीपीओ पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल और बैंक पास बुक लेकर आना होगा| पेंशनर जीवन राम ने बताया कि यह सुविधा अब ऑनलाइन होने से अब हमें जयपुर अजमेर के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे| जिससे हमारा पैसा भी बचा है साथ ही साथ समय भी बचा है| अब यह सुविधा किशनगढ़ में कॉमन सर्विस सेन्टर से प्राप्त होने से अब बुजुर्ग पेंशनर को राहत होगी|

error: Content is protected !!