स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

ब्यावर, 01 नवम्बर। ग्राम भूरिया खेड़ा खुर्द में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, चौपाल व रंगोली का कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर सुरेश चौधरी ने बताया कि स्वीप प्रभारी देकरण भाटी ने मतदान प्रक्रिया, मतदान नामावली में नाम जुड़वाने, हटवाने, दिव्यांगों को निर्वाचन के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तुत जानकारी दी तथा स्वीप कार्यकर्ता कल्याणमल ने वीवीपेट के बारे में मतदाताओं को विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा मतदाता जागरूकता संबंधित नारे, गीत व स्लोगन द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के अन्त में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई एवं सर्वाधिक मतदान का लक्ष्य अर्जित करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों, स्थानीय शाला के प्रध्यानाध्यापक मय स्टाफ, आंगनबाड़ी समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
ब्यावर शहरी क्षेत्रा बुजुगों का सम्मान
शहरी क्षेत्रा में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत रा.उ.प्रा.वि.हाउसिंग बोर्ड में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बुजुर्गों का एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 80 वर्ष एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री चौधरी सभी वयोवृद्धों से एक उनके परिवार के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। स्वीप अधिकारी पदम चंद जैन एवं खीमराज कटारिया, गणपतसिंह आदि ने उनका माल्यार्पण कर नवीन वोटिंग मशीनों की जानकारी दी।
पदमचंद जैन ने बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। सैक्टर अधिकारी नारायणसिंह एवं कपिल शर्मा तथा क्षेत्रा के बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी बुजुर्ग का सम्मान किया। इसी प्रकार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुरा ब्यावर में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 नव मतदाता छात्रा-छात्राओं तथा संस्थान के इंस्ट्रक्टर हरीश पुरोहित एवं तुलसाराम चौधरी ने भी उद्बोधन देकर अपने विचार व्यक्त कर मतदान की अपील की। कुछ छात्रों ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका उत्तर पदम चंद जैन ने देकर उनकी जिज्ञासा को शान्त कर अधिकाधिक मतदान करने की शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम का संचालन खीमराज कटारिया ने किया।–00–
विधानसभा चुनाव 2018 हेतु मतदाताओं को किया जागरूक
ब्यावर, 01 नवम्बर। ब्यावर शहर के मतदान बूथ संख्या 85 व 86 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिचड़ली मोहल्ला ब्यावर में बीएलओ श्यामलाल उदय व हिम्मत सिंह द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर तालुका विधिक सेवा केन्द्र पैरालीगल वोलिटियर संजय सिंह गहलोत ने चुनावी नारे व गीत सुनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। बीएलओ श्याम लाल उदय ने बताया कि लभगभ 40 वरिष्ठ मतदाता व बीएलओ हिम्मत सिंह बूथ सुपरवाईजर टीकमचंद सिंगारिया आदि कई युवा मतदाता उपस्थित थे। –00–

error: Content is protected !!