“मेरी मुस्कान“ नाम से सेनेटरी पैड का शुभारंभ

भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर ने आज “मेरी मुस्कान“ नाम से सेनेटरी पैड का शुभारंभ किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नमिता मोयल ने कहा कि समय के साथ साथ जिस प्रकार समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बड़ी है उसे देखते हुए सामाजिक संगठनों ने भी अपने कार्य क्षेत्र में विस्तार किया है श्रीमती मोयल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्य रूप से महिलाओं के मध्य सेनेटरी पैड को लेकर विमुखता देखी गई है परंतु वर्तमान समय में इस क्षेत्र में सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने महिलाओं को साक्षर करते हुए सेनेटरी पैड की आवश्यकताओं से अवगत कराया है इस क्रम में भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा सस्ती दर पर उपलब्ध किया गया “मेरी मुस्कान“ नामक यह पैड समाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा । कार्यक्रम में शाखा की महिला प्रमुख नीतू पालीवाल ने बताया कि वर्तमान में सामाजिक संगठनों से समाज की अपेक्षाएं बड़ी है और जो सामाजिक संगठन इस प्रकार के सामाजिक उत्थान के कार्यक्रमों को संपादित करते हैं उन्हें संपूर्ण समाज का सहयोग प्राप्त होता है इस कार्यक्रम के लिए भी युवा शाखा को समाज का सहयोग विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त हुआ है और आगे भी मिलता रहेगा। प्रकल्प प्रभारी प्रिया मंगल ने कहां की यह पैड़ बहुत ही सस्ती दर पर उपलब्ध रहेगा जहां ₹15 के शुल्क पर 6 सैनिटरी पैड का पैकेट मिलेगा श्रीमती मंगल ने कहा कि शाखा द्वारा यह पैड दुकानों पर विक्रय नहीं कर शहर भर में विभिन्न क्षेत्रों में महिला सहयोगियों द्वारा शहर की बस्तियों में विक्रय करने की व्यवस्था की गई है शाखा यह उत्पाद बिना किसी लाभ के उप्लब्ध करा रही है। शाखा के संदीप गोयल ने बताया की कार्यक्रम से पूर्व भारत माता और विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत प्रारंभ किया गया आज के कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्र से आई महिला सहयोगियों सहित शाखा के सद्स्य दीपिका खंडेलवाल, कल्पना टाक , तनु गोयल, अंशुमा अग्रवाल ,ज्योति गर्ग, ज्योति कच्छावा , दिव्या जैन ,बबिता अग्रवाल, किरण अग्रवाल , प्रीती मकवाना ,नीतू अग्रवाल , अमित अग्रवाल ,सुमित टाक ,अनुज गर्ग, कमल जैन, रितेश गर्ग , दिव्य दर्शन जैन, देवेंद्र गर्ग , अविनाश अग्रवाल,विपिन त्रिपाठी ,घनश्याम अग्रवाल , कुञ्ज बिहारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

संदीप गोयल 9352004484

error: Content is protected !!