भारत को जानो प्रतियोगिता में 3 प्रदेशों की कई टीमों की भागीदारी रही

बीकानेर । भारत विकास परिषद मध्य रीजन के भारत को जानो प्रतियोगिता के तहत पार्क पैराडाइज होटल में प्रश्न मंच कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का द्वितीय चरण के मुख्य अतिथि समाज सेवी दीपक पारीक व डॉ. के एस मंगल व राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री अरुण डागा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
उसके बाद मध्य रीजन के तीनों प्रदेशो राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के 12 प्रान्तो की कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की 12 -12 टीमो की भारत को जानो की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ वर्ग में राजस्थान मध्य प्रान्त की टीम में जगदीश धनकर, व योगेश धनकर विजेता रहे। कनिष्ठ वर्ग में
मध्य भारत दक्षिण की टीम में आदित्य राज व सोहम विजयी रही। समापन सत्र में मुख्य अतिथि विमला ढुकवाल, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रंजन माथुर एमडीएस उप प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश चंद्र जैन द्वारा की गई मंच पर शांतिलाल पनगढ़िया अरुण डागा डीडी शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा व रीजनल भारत को जानो कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर दीप्ति बाहल थे । मंच संचालन प्रांतीय महासचिव विनोद सेन द्वारा किया गया। अतिथि द्वारा विजेता बच्चों को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश जैन द्वारा भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों व उसकी गुणवत्ता तथा उसके संस्कार प्रोग्रामों के बारे में बताया गया बच्चों को भारत को जानो प्रतियोगिता का महत्व क्या है उसके बारे में उन्होंने बताया अंत में प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा द्वारा सभी आए हुए अतिथियों व बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम के निमित्त प्रांतीय वित्त सचिव पारस गर्ग का सहयोग प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय मंत्री राकेश सचदेवा ने प्रश्न मंच कार्यक्रम का संचालन किया। मीरा शाखा बीकानेर शाखा अध्यक्ष व रिजनल भारत को जानो कार्यक्रम चेयरपर्सन शशि चुघ के नेतृत्व में गत 2 माह से पूर्ण तैयारियों में लगी हुई थी जिसमें कार्यक्रम संयोजक डॉ. दीप्ति बाहल, डॉ कपिला, नीलु भार्गव, ज्योति मारू,शोभा अग्रवाल, छवि गुप्ता, डॉ प्रीति, डॉ रजनी का सहयोग रहा।
. ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!