मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों की सहायता के लिए हैल्पलाइन की स्थापना

अजमेर, 12 नवम्बर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए जिला स्तर एवं रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय पर दिव्यांगजनों की सहायता के लिए हैल्पलाइन की स्थापना की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जय प्रकाश को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिव्यांगजनों से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि अजमेर जिला मुख्यालय पर हैल्पलाइन नम्बर 0145-2622222 रहेगा। जिला मुख्यालय पर स्थित हैल्पलाइन पर प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए एक रजिस्टर भी संधारित किया जाएगा। उन्होंने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सुक्ष्म कार्ययोजना, वाहनों की आवश्यता एवं रूट चार्ट तैयार कर शीघ्र भीजवाने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!