चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

अजमेर, 12 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए अजमेर जिले में चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग श्री के.सी.लखारा ने बताया कि अजमेर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए आईएएएस श्री एस.एस.नकुल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। ये उत्तरा कन्नडा, जिला करवर कर्नाटक के जिला निर्वाचन अधिकारी हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यह सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 9 में ठहरे हैं। इनसे दूरभाष नम्बर 0145-2420829 तथा मोबाइल नम्बर 9468788869 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर एवं नसीराबाद के लिए मुम्बई के अतिरिक्त आयकर आयुक्त आईआरएस श्री सुमित कुमार व्यय पर्यवेक्षक होंगे। ये सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 5 में ठहरे हैं। इनसे 0145-2420830 तथा 9468788864 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार एनसीटी के उप निदेशक सामान्य आईपी एण्ड टीएएफएस श्री सौरभ के. तिवारी अजमेर दक्षिण, मसूदा, केकड़ी एवं ब्यावर विधानसभा क्षेत्रों के व्यय पर्यवेक्षक है। इनसे 0145-2420831 तथा 9468788858 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ये सर्किट हाउस में कमरा नम्बर 8 में ठहरे है।

व्यय पर्यवेक्षक श्री तिवारी लेंगे बैठक
अजमेर, 12 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।
चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग श्री के.सी.लखारा ने बताया कि व्यय चुनाव पर्यवेक्षक श्री सौरभ के. तिवारी 13 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे मसूदा, सायं 4 बजे ब्यावर तथा 14 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय पर बैठक लेंगे। इन बैठकों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय पर्यवेक्षक, उडनदस्ता, लेखा, वीडियो अवलोकन, स्थैतिक निगरानी तथा वीडियो निगरानी दलों द्वारा भाग लिया जाएगा। इनके द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक के दृष्किोण से विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!