अजमेर उत्तर क्षेत्र में एक नामांकन पत्र दाखिल

अजमेर, 12 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए सोमवार को संबंधित रिटर्निग अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी की गयी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी। सोमवार को प्रथम दिन एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आरती डोगरा ने बताया कि सोमवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से श्वेता शर्मा/ कृष्ण कुमार ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की अधिसूचना रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर द्वारा जारी की गयी तथा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की अधिसूचना रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा जारी की गयी। जिले के अन्य 6 विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी की गयी। अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन प्रकिया भी उन्ही के कार्यालयों में प्रारम्भ हो गयी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2018 सोमवार रहेगी। नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा हो सकेंगे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलाें से आदर्श आचार संहिता की पालना करने का आग्रह किया है।

मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण का दूसरा दिवस
अनुपस्थित रहे कार्मिकों के विरूद्व होगी कार्यवाही
अजमेर, 12 नवम्बर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को दूसरे दिन भी प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि रविवार 11 नवम्बर से प्रारम्भ हुए प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम 16 नवम्बर तक चलेगा। प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय केकड़ी, डाइट सेन्टर मसूदा, आर.के. पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोईनियां इस्लामिया अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा अजमेर, सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर तथा गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में दिया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक हजार 710 पीठासीन अधिकारियो एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारियों को उनकी भूमिका, ईवीएम, वीवीपेट के प्रयोग का पूर्वाभ्यास, ईवीएम मशीन की जांच, बीयू, सीयू सहित आदर्श आचार संहिता की पालना संबंधित जानकारी दी गई।

अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को प्रथम प्रशिक्षण के दौरान 85 कार्मिक विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे है। जिनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

डाकमत पत्र के लिए की गई विशेष व्यवस्था
प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण के लिए आने वाले कार्मिकों के लिए डाकमत पत्र के लिए अलग काउन्टर बनाया गया जहां प्रपत्र 12 संबंधित कार्मिकों को उपलब्ध कराए गए। प्राप्त आवेदन पत्रों की डाक मतपत्र प्रकोष्ठ द्वारा जांच कर इन्हें एकत्रित किया जाएगा।
प्रशिक्षण स्थल पर ही उपस्थित काउन्टर, लेखा शाखा काउन्टर, मतदाता सूची काउन्टर सहित प्रशिक्षार्थियों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी।

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
अजमेर, 12 नवम्बर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मत के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरणादायी स्लोगन (नारे) का लेखन किया।
कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अशोक कुमार योगी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरूण कुमार शर्मा, डॉ. विनोद कुमार टेकचंदानी, श्री मुन्नालाल गौड, विद्यालय प्रभारी श्री भगवान सिंह, गौरव रायजादा, श्रीमती रचना भार्गव के निर्देशन में किया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर के छात्रों अभिषेक बोहरा ने प्रथम स्थान, नीतेश सुनारीवाल ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चियनगंज की छात्रा निरमा बैरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ईवीएम /वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन मंगलवार को
अजमेर, 12 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए ईवीएम/ वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन मंगलवार 13 नवम्बर को प्रातः 9 से 10 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीसी रूम में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.नेहरा ने बताया कि रेण्डमाईजेशन के इस मौके पर समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!