बाल दिवस के अवसर पर बच्चियों ने पहचानी अपनी क्षमता और प्रतिभा

दिनांक 14 नवम्बर 2018 अजमेर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान व ग्लोबल गिविंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय मशिनिया में बाल दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता व 45 बच्चियों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया साथ इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया
कार्यक्रम का शुभारम्भ शाला प्रधान सीमा वर्मा ने बच्चियों को बाल दिवस का महत्व बता कर किया कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यकर्म प्रबंधक दीपक शर्मा ने किया साथ ही सभी बच्चियों को बताया इसी दिन स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था, उन्हें बच्चों से बेहद लगाव और प्रेम था।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रति वर्ष उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा(दीपक) के अनुसार 14 नवंबर की तारीख को नेहरू जयंती या फिर बाल दिवस के नाम से जाना जाता है। यह दिन पूरी तरह से बच्चों को समर्पित है। बच्चे देश का भविष्य हैं, वे ऐसे बीज के समान हैं जिन्हें दिया गया पोषण उनका विकास और गुणवत्ता निर्धारित करेगा। यही कारण है कि इस दिन बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा, संस्कार, उनकी सेहत, मानसिक और शारीरिक विकास हेतु जरूरी विषयों पर विचार विमर्श किया जाता है। पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम द्वतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओ को पुरस्कार वितरित किये गये /
कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता चंदू व मंजू का योगदान सहरानीय रहा

error: Content is protected !!