राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी

राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के अवसर पर अभिनव प्रकाशन कचहरी रोड़, अजमेर द्वारा अपने संस्थान पर पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसका उद्घाटन श्री उमेश चौरासिया जी सदस्य राजस्थान अकादमी, श्री अनन्त भटनागर जी निदेशक – श्रमजीवी महाविद्यालय, श्री गोविन्द भारद्वाज जी बाल साहित्यकार तथा देवदत्त शर्मा, पौराणिक साहित्यकार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उद्घाटन भाषण में श्री अनन्त भटनागर जी ने नेहरु जी की पुस्तक प्रेम का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने जेल में रहते हुए कई पुस्तकें लिखी। उमेश जी ने भी नेहरु जी के पुस्तक प्रेम के संदर्भ में बच्चांे को पुस्तक पठन की प्रेरक को आवश्यक बताया। श्री गोविन्द भारद्वाज ने विद्यालयांे मंे पुस्तकालयांे में पर्याप्त पुस्तकों की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रो. श्री अनिल गोयल ने बताया कि पुस्तक मनुष्य के ज्ञान में तो वृद्धि करती ही है, व्यक्तित्व का भी निर्माण करती है।
प्रदर्शनी में सूफी साहित्य, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के सभी लेखकों की पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया। पुस्तक प्रदर्शनी 20 नवम्बर, 2018 तक संस्थान पर चलेगी।

अनिल गोयल

error: Content is protected !!