त्योहारों पर सामूहिक मिलन की परम्परा है हमारी – बच्चाणी

दीपावली स्नेह मिलन समारोह
अजमेर -15 नवम्बर- सनातन धर्म में त्योहारो पर सामूहिक मिलन की परम्परा है हमारी ऐसे आर्षीवचन भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से हासी ब्ाई धर्मषाला में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी ने प्रकट किये।
महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि समारोह में मषहूर कलाकार घनष्याम भगत, राजस्थान सिन्धी अकादमी सदस्य भरत गोकलाणी के.जे.ज्ञानी, मोहन कोटवाणी, ममता तुलस्यिाणी, मुस्कान कोटवाणी, गुंजन केसवाणी द्वारा दीपावली के गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि प्रदेष की ओर से तय कलण्डर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है राज्यभर में होने वाले समारोह के अलावा दिसम्बर जनवरी माह में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जायेगा। आगामी 29 व 30 दिसम्बर को चित्तौड प्रान्त का अभ्यास वर्ग उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। अध्यक्षता मोहन तुलस्यिाणी ने की।
समारोह में सभा के सभांग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी, प्रदेष मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी, हरकिषन टेकचंदाणी, सिन्धु समिति उपाध्यक्ष अजीत पमनाणी, पूर्व पार्षद खेमचन्द नारवाणी, भगवान पुरसवाणी, कमलेष षर्मा ने भी विचार प्रकट किये।
ष्स्वागत भाषण रमेष गागनाणी व आभार नरेन्द्र सोनी ने प्रकट किया। कार्यक्रम की ष्षुरूआत ईष्टदेव झूलेलाल, भारत माता, सिन्ध व महाराजा दाहरसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया।
कर्यक्रम में रमेष वलीरामाणी, गुल छताणी, जसवन्त गनवाणी, खूबचंद भागनाणी, ईष्वर अमरनाणी, पदमा चिमनाणी, राम केसवाणी जयकिषन हिरवाणी, लक्ष्मण कोटवाणी, सहित अलग अलग सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

(महेष टेकचंदाणी) मो.9413691477

error: Content is protected !!