जिले की 6 हजार 500 महिलाएं शामिल होंगी मतदाता सखी मेले में

20 नवम्बर को ब्यावर में होगा आयोजन, खेल-खेल में दी जाएगी मतदान की सीख
अजमेर, 15 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 20 नवम्बर को ब्यावर में मतदाता सखी मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले की 6 हजार 500 महिलाएं भाग लेंगी। मेले में 45 से अधिक खेलों के जरिए आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मतदान अवश्य करने की अलख जगायी जाएगी।
ब्यावर में आयोजित होने वाले मतदाता सखी मेले की तैयारियों के लिए आज जिला परिषद सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मेले में होने वाली गतिविधियों की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। सहायक स्वीप प्रभारी ककवानी ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं भाग लेंगी। विभिन्न खेलों के जरिए मतदान जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।
बैठक में मतदाता शिक्षा समिति के सचिव रामविलास जांगिड़, अजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने मेले में आयोजित होने वाली गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया। मेले में मतदाता सांप सीढ़ी, म्यूजिकल चैयर रेस, जलेबी कूद, रस्सा कशी, रूमाल झपट्टा, सीता – सीमा, तोता कहे सो कर, मछली जाल, अंताक्षरी, मेहंदी, माण्डना, रंगोली, चुप-चुप, रस्सी कूद, रोचक चाल, वॉल कहे सो कर, स्पून रेस, शेर सियार, मामाजी के लड्डू, एक मिनट में रोटी बेलना, अंधी भैंस अंधा ग्वाला, झूम रे पत्थर झूम, क्ले मॉडलिंग, मोमबत्ती जलाओं, बटन लगाओं, मेमोरी गेम, कोडा मार, रूमाल पासिंग, राखी बनाना, सास-ससूर- बहू, लीडर -लीडर चाल बदल, कच्चे खेल, समूह बनाओं, रिंग डालो वस्तु पाओ, कटोरी में सिक्का, डांडिया डीजे डांस, चिड़िया उड़, गंध पहचानों नाम बताओ, हवाई अड्डा, राजा-रानी, तीन-नीर, डिब्बा गिराओं, बैलून एवं चिरमी आदि खेलों के जरिए मतदान जागरूकता की अलख जगायी जाएगी।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, श्री नितेश यादव, श्री हरीश बेरी, श्रीमती संतोष कंवर राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!