युवा री बात अमित शाह रे साथ

अमितशाह ने विडियो कॉन्फेंस के जरिये की युवाओं से बात यूवाओं से किया भाजपा को जिताने का आवहान । आज दिनांक 21 नवंबर 2018 को श्री नगर रोड स्थित होटल दाता इन मैं “युवा री बात अमित शाह के साथ “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण राजस्थान के साथ अजमेर के युवाओं ने भी संवाद किया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने युवाओं से आह्वान किया कि राजस्थान में पुरानी परम्परा को वोट देकर भाजपा फिर से लाने का प्रयास रहे साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं से होने वाले आमजन के लाभ को बताया। अमित शाह ने युवाओं को एक कहानी के माध्यम से संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस ने इतने सालों से देश को चोरों की तरह लूटा और आज मोदी ने उन्हीं चोरों से देश को बचाया है इसी से बौखलाए हुए कांग्रेसी उल्टे ही आरोप लगा रहे हैं जबकि जनता को पता है कि चोर कौन हैं। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, उपमहापौर संपत सांखला, महामंत्री जय किशन पारवानी, घीसू गढ़वाल, सतीश बंसल सहित कार्यकर्ता अमन झंवर, भानु प्रताप चौहान, मयंक यादव निशांत चौहान, प्रदेश पालीवाल मनीष चौहान, काजल बागड़ी नितिन वर्मा अक्षय शर्मा राहुल बोहरा सुमित गोयल दिनेश साजनानी, रवि गुर्जर ऋषभ जैन हर्ष झा सहित अजमेर शहर के सैकड़ों नवमतदाता उपस्थित थे। इस अवसर पर अर्जुन सिंह रावत देवेंद्र गहलोत चेतन सिंह रावत आकाश कच्छावा शुभम रावत रावत रोहन सिंह रावत आदि युवा मतदाताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक हितेश वर्मा, दीपक सिंह राठौड़ ने किया। कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री अशोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राहुल मेहरा मयंक तिवारी तरुण जितेंद्र रंगवानी, दीपक सिंह राठौड़ शंकर गुर्जर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा,जिला मंत्री सुभाष जाटव विपिन लखोटिया पुनीत सुनील राजावत संजय चौहान राकेश किशोर पहाड़िया श्याम कृष्ण पारीक शुभम सैन, मंडल अध्यक्ष ऋषि मंगलानी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया संजय भाट सनी नानोलिया आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!