मतदाता जागरूकता के लिए सरगम सप्ताह शुरू

ब्यावर, 26 नवम्बर। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयुपर के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) मतदान जागरूकता बढाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत सरगम सप्ताह 25 नवम्बर से शुरू हो गया। सप्ताह के तहत सारेगामापाधानि की स्वर लहरियों के अनुसार प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियां होगी। पहले दिन शहरी मतदाताओं को लक्षित कर कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर सुरेश चौधरी ने बताया कि सरगम सप्ताह के तहत पहले दिन 25 नवम्बर को साथी कदम बढाना, वोट डाल कर आना के संदेश के साथ ब्यावर में कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया। 26 नवम्बर को राज्यकर्मी और सर्विस वोटर के लिए बैण्ड वादन तथा शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, का संदेश राष्ट्र के सम्मान में, लोकतंत्रा की शान में रखा गया है। इसी तरह 27 नवम्बर को ग्रामीण मतदाताओं को लक्षित कर वोट बारात निकाली जाएगी, इसका संदेश गायेंगे बजायेंगे, वोट डालने जाएंगे, रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को महिलाओं को लक्षित कर रंगोली प्रतियोगिता, म्हारो वोट म्हारो हक के संदेश के साथ आयोजित होगी। इसके पश्चात् 29 नवम्बर को पुरूष मतदाताओं को लक्षित कर वोट मैराथन आयोजित होगी, इसका सदेंश पढ़ कर, परख कर, वोट डालेंगे समझकर, रहेगा। 30 नवम्बर को दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाईकिल रैली तथा 01 दिसम्बर को नवयुवकों के लिए मोटर साईकिल रैली निकाली जाएगा। इनके संदेश धन से ना धान से, वोट करेंगे ध्यान से तथा निकलेंगे हम शान से, वोट डालने मान से, रखे गये हैं। प्रत्येक दिन अलग अलग कलर थीम रखी गयी है।–00–
स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम किशनपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान के द्वारा
रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
ब्यावर, 26 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) के अन्तर्गत ग्राम किशनपुरा में स्वीप कार्यक्रम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सुरेश चौधरी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा के प्रधानाध्यापक शिवकुमार दुबे ने ’’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’ के नारे के साथ रैली को रवाना किया। जो गांव की मुख्य सड़कों से होती हुई पुनः स्थानीय आईसी सेन्टर के सामने सम्पन्न हुई। रैली में स्थानीय मतदाताओं, स्टाफ, स्वीप टीम के पदाधिकारियों व ग्रामवासियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मतदाता हस्ताक्षर अभियान के तहत मतदाताओं ने मतदाता हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर करके समस्त मतदाताओं एवं शाला स्टाफ आदि ने शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
स्वीप टीम के कल्याणमल ने शपथ दिलवाकर ग्राम वासियों को अधिक से मतदान करने हेतु आह्वान किया। इन्होंने मतदाताओं को चुनाव प्रकिया ईवीएम, वीवीपेट की जानकारी देते हुए दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की एवं प्राथमिकता के बारे में विस्तुत जानकारी दी।–00–
सरगम सप्ताह के दौरान बैण्ड बाजों के साथ रैली का आयोजन
ब्यावर, 26 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’ सरगम सप्ताह – लोकतन्त्रा की सरगम ’’ कार्यक्रम में राज्यकर्मी सर्विस वोटरर्स के द्वारा नगर परिषद क्षेत्रा के सभी संवर्गो के सर्विस कर्मी बैण्ड बाजों के साथ रैली का आयोजन किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि इस विशाल रैली का आगाज नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें राज्यकर्मी व सर्विस वोटर्स ने भाग लिया। यह रैली नगर परिषद ब्यावर से शुरू होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची। सभी ने विभिन्न प्रकार के नारे यथा ’’लोकतंत्रा की क्या पहचान, शत-प्रतिशत हो मतदान’’ सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’ वोट दो भाई वोट दो, सबसे पहले वोट दो’’ जात पे न धर्म, बटन दबे का कर्म पे’’ जैसे नारे लगात हुए चल रहे थे। जिसका नेतृत्व नगर परिषद आयुक्त, विकास अधिकारी हिंगलाज दान चारण रहे थे। नगर परिषद कार्मिक , शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा एवं अन्य विभागों के महिला व पुरूष मतदाताओं ने हिस्सा लिया।
रैली में स्वीप टीम के अधिकारी शलभ टण्डन, पदम चंद जैन, खीमराज कटारिया, देवकरण भाटी, कल्याणमल, तारा चंद जांगिड़ एवं अनके अधिकारी कर्मचारियों सहयोग करते हुए नारों के माध्यम से शत -प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान श्री चौधरी ने सभी मतदाताओें को शपथ दिलाकर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दोहराया। –00–
केण्डल मार्च के साथ संरगम सप्ताह की शुरूआत
ब्यावर, 26 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’संरगम सप्ताह के तहत रविवार को ब्यावर शहर में केण्डल मार्च का आयोजन किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर श्री सुरेश चौधरी के अनुसार स्वीप प्रभारी हिंगलाज दान चारण (विकास अधिकारी जवाजा) के द्वारा ब्यावर शहर में सायं साढे़ सात बजे केण्डल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें ’’ साथी कदम बढ़ाना, वोट डालकर आना’’ का संदेश देते हुए शहर के मतदाता द्वारा चांगगेट से भारत माता सर्कल तक हाथों में बैनर, झण्डियां व केण्डल लेकर नारे लगाते हुए कैण्डल मार्च निकाला गया। इस कार्यक्रम का संचालन स्वीप कार्यक्रम के कल्याणमल ने किया तथा टीम के पदाधिकारी पदम चंद जैन, शलभ टण्डन, देवकरण भाटी, खीमराज कटारिया एवं शहर के समस्त बीएलओ व सुपरवाईजरों आदि उपस्थित हुए और उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। –00–
ब्यावर शहर में संशोधित फोगिंग कार्यक्रम 27 नवम्बर को
ब्यावर, 26 नवम्बर। ब्यावर शहर में अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर की लैब में पाये गए डेंगू रोगी के क्षेत्रा में 12 नवम्बर से मच्छरों के नियंत्राण व डेंगू, जीका, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु दवा फोगिंग की संशोधित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 12 नवम्बर से 27 नवम्बर 2018 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
27 नवम्बर को आने वाले क्षेत्रा में विजयनगर रोड़ से दादाबाड़ी तक, बिचड़ली मोहल्ला कोट गली, लोहर बस्ती मेवाड़ी गेट आदि क्षेत्रों में स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद के हरिराम लक्खन के सुपरविजन में कर्मचारी फोगिंग कार्य करेंगे। साथ ही संबंधित क्षेत्रा जमादार साथ रहकर क्षेत्रा में फोगिंग कार्य करवाएंगे। सभी कर्मचारी ग्लब्स मास्क धारण कर ही फोगिंग कार्य करेगें। फोगिंग के समय माईक सर्विस द्वारा क्षेत्रावासियां को सूचना व आवश्यक निर्देश देकर सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं तकनीकी व दवा बनाने की जानकारी चिकित्सा विभाग के सुरेश दाधीच द्वारा दी जाएगी।–00–

error: Content is protected !!