विवादित टिप्पणी से शिया समुदाय मे रोष

रामगंज थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
अजमेर । ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन के बैनर तले जी.टिवी के सीरियल इश्क सुब्हान अल्लाह मे जारा खान का किरदार निभाने वाली कलाकार इंशा सिंह और लेखक दानिश जावेद के विवादित और आपत्तिजनक शब्दों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया । ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव सैय्यद आसिफ अली और राजस्थान ओलेमा कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद काजिम अली जैदी नेतृत्व मे फाउंडेशन के अजमेर जिलाध्यक्ष सैय्यद आबिद हुसैन , ग्राम दौराई के ईमामे जुमा मौलाना जिशान हैदर,मौलाना शमीमुल हसन , कल्बे मोहम्मद के साथ रामगंज पुलिस थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। जी टीवी के लेखक दानिश जावेद और कलाकार इंशा सिंह की ओर से सीरियल मे शिया समुदाय के पहले ईमाम इस्लाम धर्म आइकॉन हजरत अली (अ.स.) के पिता हजरत अबूतालिब (अ.स.) की शान मे विवादित टिप्पणी की जिससे अजमेर के शिया मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है। लेखक दानिश जावेद और कलाकार इंशा सिंह पर शिया मुस्लिम समुदाय ने रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी की । फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव सैय्यद आसिफ अली ने कहा कि लेखक दानिश जावेद,और कलाकार इंशा सिंह की विवादित टिप्पणी देश में शान्ति और सौहार्द को भंग करने का उद्देश्य रखती है । इस लिये इस सीरियल को बन्द किया जाये। राजस्थान ओलेमा कमेटी के अध्यक्ष मौलाना काज़िम अली जैदी ने कहा कि कुछ लोग दौलत के लालच में इस्लाम धर्म के आइकॉन हजरत अबूतालिब के खिलाफ गलत टिप्पणी कर रहे हैं उनके शब्दों से हमें गहरी ठेस पहुंची है और हम इसकी आलोचना करते हैं। जैदी ने आगे कहा कि यदि जी टीवी लेखक दानिश जावेद और कलाकार इंशा सिंह की गिरफ्तार नहीं हुई तो हम आगे भी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे। वहीं रामगंज पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी अरविंद विश्नोई ने कहा, ‘हमें शिया मुस्लिम समुदाय की ओर से लिखित शिकायत मिली है और हम इस मामले की जल्द ही जांच कर कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर शिया समुदाय के कई लोग मोजूद थे।

error: Content is protected !!