बैंक मित्र हैं मोदी की मुहिम के ‘असली अगुआ’

ग्राहकों की सुविधा के लिए ही स्टेट बैंक के द्वारा इस नई सेवा की शुरूआत नए साल में ओसवाली मोहल्ला स्थित चंद्रप्रभु काम्प्लेक्स में की जा रही है। इस बीसी प्वाइंट के खुलने से ग्राहकों को अब लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अब भारतीय स्टेट बैंक पुष्पलता भवन के ग्राहक निःशुल्क अपनी राशी बैंक में जमा करवा सकते है| साथ ही किशनगढ़ के अन्य किसी स्टेट बैंक में भी आधार कार्ड के माध्यम से निःशुल्क पैसा जमा करवा सकेंगे|

देश के किसी भी बैंक से नगद निकासी निःशुल्क
स्टेट बैंक की मिनी बैंक ब्रांच पर किशनगढ़ के बाहर का एवं स्टेट बैंक के अलावा अन्य किसी बैंक का ग्राहक भी आधार कार्ड से निःशुल्क पैसा निकलवा सकेंगे| संचालक समकित जैन ने बताया कि इस सेवा से किशनगढ़ औधोगिक नगरी होने से मजदुर एवं व्यापारी वर्ग आता है| उसको निःशुल्क सेवा का लाभ होने से आर्थिक बचत एवं बहुत आसानी होंगी|

महिला एवं बुज्रुगो को खास तौहफा
गृहणी एवं बुजुर्ग नागरिको को जल्द काम होने एवं सुविधाजनक स्थान होने से बैंकिंग सेवा का लाभ पाने में आसानी होगी| इससे अब उन्हें घंटो बैंक में सर्वर जैसी परेशानी का बोझ भी नही उठाना पड़ेगा|

बिल भुगतान एवं बीमा क़िस्त जमा केंद्र
अब किशनगढ़ के नागरिक निःशुल्क भारतीय जीवन बीमा सहित 15 से अधिक बीमा कंपनियों की बीमा क़िस्त भी यहीं जमा करवा सकेंगे| साथ ही बिजली पानी एवं टेलीफोन बिल भी निःशुल्क जमा करवा सकेंगे|

error: Content is protected !!