हल्ला बोल के तहत भाजपा ने किया प्रदर्शन

अजमेर। भ्रष्टावार, महगंाई तथा एफ.डी.आई. के विरोध में भा.ज.पा. के राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान के तहत भा.ज.पा. षहर एवं देहात जिला अजमेर ने संयुक्त रूप से जिला कलक्टर कार्यालय वा विषाल धरना देकर प्रदर्षन किया तथा सभा के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा प्रभावी नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया ।
आज प्रातः 11.00 बजे सभी भा.ज.पा. कार्यकर्त्ता स्थानीय डाक बंगले पर एकत्र हुये तथा वहां से एक विषाल जलूस के रूप में भा.ज.पा. के कार्यवाहक षहर अध्यक्ष अरविन्द यादव, देहात अध्यक्ष नवीन षर्मा, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा के नेतृत्व में जिला कलक्टर कार्यालय पर पहुचें जहां पर भा.ज.पा. की और से आयोजित सभा को सर्वश्री अरविन्द यादव, नवीन षर्मा, वासुदेव देवनानी, उपहापौर अजीत सिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, उप जिला प्रमुख ताराचन्द, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाष किषनानी, षैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेषाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, डॉ. कमला गोखरू, पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेष उपाध्यक्ष इब्राहिम फकर, देहात जिला महामंत्री जीतमल प्रजापति, षम्भू षर्मा, पूर्व अध्यक्ष पूर्णाषंकर दषोरा, पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह षेखावत, भा.ज.पा. नेता रिंकू कवर, मदनसिंह रावत ने सम्बोधित किया ।
सभी वक्ताओं ने भ्रष्ट्राचार एवं इससे उत्पन्न महॅंगाई तथा एफ.डी.आई विषयों पर बोलते हुये कहां कि केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार अपनी विफलताओं के चलते हुये आम जन का विष्वास खो चुकी है तथा अब एफ.डी.आई. को भारत के खुदरा व्यापार सहित पेंषन एवं बीमा क्षैत्र में भी कारोबार की करने की स्वीकृति देकर भारत की अर्थव्यवस्था को विदेषियों के हाथों गिरवी रखकर फिर से राष्ट्र को गुलामी की और धकेलनें का प्रयत्न किया जा रहा है । इस जन जागरण अभियान में भा.ज.पा. ने भविष्य में एफ.डी.आई. के खतरों से आगाह किया ।
इस मौके पर भा.ज.पा. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेषाध्यक्ष गोपाल बंजारा के नेतृत्व में आमजन को जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया नुक्कड़ नाटक में सर्वश्री धर्मराज यादव, महेष वैष्णव, राजेन्द्र प्रजापति, रैना षर्मा, विजय तीर्थानी ने प्रभावी अभिनय किया ।
भा.ज.पा. षहर एवे देहात द्वारा संयुक्त रूप से महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम पर अति. जिला कलक्टर मौहम्मद हनीफ को ज्ञापन सौपां गया ।
प्रदर्षन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा, हरीष झामनानी, संजय खण्डेलवाल, डॉ. प्रियषील हाड़ा, जयकिषन पारवानी, सीताराम षर्मा, सरोज जाटव, रमेष षर्मा, डॉ. कमलकांत, सुलोचना षुक्ला, उषाकिरण जोषी, सम्पत भाटी, सी.पी.गुप्ता, राकेष डीडवानियां, रविन्द्र जसोरिया, घीसूलाल माथुर, विनिता जैमन, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ष्षेखावत, महिला मार्चा की जयन्ती तिवारी, एस.सी. मोर्चा के गोपाल सिंह चौहान, किसान मोर्चा के राजेन्द्रसिंह राठौड़, मजूदर मोर्चा के सुरेन्द्र गोयल, रंजन षर्मा, मण्डल अध्यक्ष घीसू गढ़वाल, मीडिया प्रकोष्ठ के जितेन्द्र मित्तलख् पार्षद सम्पत सांखला, षंकरसिंह रावत, जे.के.शर्मा, खेमचंद नारवानी, भारती श्रीवास्तव, बीना सिंगारिया, योगेष षर्मा, उर्मिला गढ़वाल, सोहनसिंह रावत, नीतीष आत्रेय, अनिल नरवाल, सुषील साहू, सूरजभान यादव, राजवीरसिंह कुमावत, दीपकसिंह राठौड़, अमित यादव, हरेन्द्र यादव, हरी प्रजापति, गोरधन, हितेष वर्मा, जस्साराम गूर्जर, उमेष गर्ग, सचिन नायक, प्रताप सांखला, हीरालाल जीनगर, मदनलाल कच्छावा सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे । सभा का संचालन महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने किया तथा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन का महामंत्री कैलाषचद कच्छावा ने वाचन किया तथा महामंत्री सोमरत्न आर्य ने आभार प्रकट किया ।
अरविन्द यादव
प्रवक्ता
9414252930

error: Content is protected !!