सिन्धी समाज की ओर से दीपावली स्नेह मिलन

अजमेर। सिन्धी समाज की ओर से दीपावली स्नेह मिलन के आयोजन पर सिन्धुधारा म्यूजिकल गु्रप द्वारा प्रस्तुत संगीत संध्या पर समाज के सभी बन्धुओं ने सिन्धी छेज् व नृत्य पर झूमकर माहौल को आनंदमयी कर दिया एवं सभी ने एक दूसरे को बधाई देकर शुभकामनायें दीं।
स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित समारोह में समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री नवलराय बच्चाणी, स्वतंत्रता सेनानी ईसरसिंह बेदी, वरिष्ठ पत्रकार हरीश वर्याणी, सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव गिरधर तेजवाणी, बांदनवाडा के युवा अधिवक्ता मनोज कुमार आहूजा, ग्लोबल कालेज के ईश्वर ठाराणी, जी.डी. वृंदाणी, राम व गीता मटाई ने ईष्टदेव झूलेलाल के चित्र पर माल्यापर्ण व दीपों को प्रज्जवलित कर कार्यक्रम कर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत, पुलिस अधीक्षक रेल्वे वीरभान अजवाणी, जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश सिन्धी, बैंक ऑफ बडौदा के वरिष्ठ प्रबन्धक एम.टी. वाधवाणी, लक्षमण कोटवाणी, पार्षद रश्मिी हिंगोराणी, खेमचन्द नारवाणी, भगवान साधवाणी, परमानन्द आहूजा, हरीश हिंगोराणी, प्रकाश जेठरा, राधाकिशन आहूजा, मोहन तुलस्यिाणी, दरगाह बाजार व्यापारिक संगठन के जोधा टेकचंदाणी, कचहरी रोड व्यापारिक संगठन से किशोर टेकवाणी,डॉ. कमला गोकलाणी, अजयनगर सिन्धी समाज के श्री नारायणदास हरवाणी, लक्षमण रूपाणी, नाका मदार से ईश्वर शिवनाणी, हरीश केवलरामाणी ने अपने बधाई सदेंश देते हुये दीपावली के महत्व पर भी जानकारी दी एवं परिवार, समाज व राष्ट्र के समृद्धशाली होने की कामना की ।
संगीत संध्या को मशहूर कलाकार मंघाराम भिरयाणी, राम खूबचंदाणी, अनिता शिवनाणी ने दीपावली के गीत व भजनों की प्रस्तुति दी ।
समारोह के प्रारम्भ में स्वामी समूह के सी.एम.डी. कवंलप्रकाश किशनाणी ने स्वागत भाषण व भगवान कलवाणी ने आभार प्रकट किया। संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। जीव सेवा समिति के हरि चंदनाणी ने राष्ट्रीय महत्व कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची 6 .6क में अपने परिवारों में वंचित युवाओं का नाम जुडाने की पूर्ण जानकारी देते हुये सभी से सहयोग की अपील की।

error: Content is protected !!