युवा क्रान्ति यात्रा अजमेर पहुंची

यूथ कांग्रेस के मीडिया को-ओर्डिनेटर डॉक्टर सुनील लारा ने बताया कि युवा कं्राति यात्रा अजमेर पहंुचने पर यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष यासिर चिष्ती व डा. सुनील लारा की अगुवाई में यात्रा में पधारे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केषव चन्द यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का व सभी पदाधिकारियों का आतिषबाजी कर व 21 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सुनील लारा ने बताया कि सभी पदाधिकारियेां ने अजमेर की ख्वाज गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेष कर देष में अमन चैन शांति की दुआ मांगी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केषव चंद यादव ने कहा कि जिस तरह से देष में इंसानियत खतरे में है, हर तरफ अराजकता का माहौल भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बना रखा है उस माहौल को कैसे सुधारा जाए और कैसे इस देष में जो संवेधानिक व्यवस्था है जिसमें लोकतन्त्र की कल्पना की गई है और जिस समय लोकतन्त्र की शुरूआत हुई थी वह जनतन्त्र बचाने को लेकर युथ कांग्रेस का संदेष लेकर पहंुचे है और राफेल विमान सौदे में अनिल अंबानी के साथ मिलकर जो घोटाला किया है उसका हिसाब मांगने हम निकले है। युवा बेराजगारी की मार झेल रहा है इस यात्रा के माध्यम से तमाम सवाल केन्द्र में बीजेपी सरकार से हम मांगने निकले है और माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जो एक लडाई लड़ रही है देष की इंसानियत को बचाने के लिए देष की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए देष की समरसता को बचाने के लिए देष के सभी युवा जुड़ कर काम करे।
इस दौरान यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सैययद एहसान यासिर चिष्ती व सैययद कुतुब चिष्ती ने जियारत कराई। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन कच्छावा ने भी ज्योतिबा फूले स्मारक पर माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय प्रभारी देवेन्द्र कादियान, राष्ट्रीय प्रभारी पलक वर्मा, राजा चिष्ती, अहमद हुसैन, मो. आजाद, हरीष मारोठिया, रवि बैरवा, यतीष सतरावला, सुभानी, चन्द्रकान्त, सर्वेष्वर, शैली, नमन जैन, हाष्मि अकबर व हरीष बादषाह आदि शामिल थे।
डा. सुनील लारा

error: Content is protected !!