नोगिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग को लिया आडे हाथ

अजमेर 23 जनवरी । जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग में चल रही अनियमितताआंे के संबंध में प्राप्त शिकायतों के क्रम में कार्यवाही करते हुए उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अनुपमा टेलर को आडे हाथ लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। उक्त विभाग द्वारा इनके विभाग में विभिन्न योजनाओं के संचालन संबंधी जानकारी जिला परिषद को नहीं दी जाती है। साथ ही यह जानकारी में आया है कि विभाग के क्षैत्राधीन कार्यरत आंगनबाडी सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति आयु पूर्ण करने से पूर्व ही सेवानिवृत्त कर दिया गया है। इस जैसी अनेकों शिकायतें प्राप्त होने के कारण जिला प्रमुख द्वारा यह कदम उठाया गया। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित बजट एवं व्यय की सूचना भी मांगी गयी जिससे योजनाओं की समीक्षा की जा सके। जिला प्रमुख नोगिया ने उक्त प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट/सूचना तीन दिवस में उपलब्ध कराने हेतु उप निदेशक महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया है। साथ ही उप निदेशक को पाबंद किया कि बिना अनुमति के क्षैत्र के दौरों पर जाने से पूर्व अनुमानित एवं वास्तविक यात्रा कार्यक्रम प्रतिमाह प्रस्तुत करें व अवकाश पर जाने से पूर्व अनुमति प्राप्त करें।

(प्रवीण कुमार माहेश्वरी)
निजी सहायक, जिला प्रमुख
जिला परिषद अजमेर

error: Content is protected !!