ठंड और स्वाईन फ्लू के कारण स्कूलों मे अवकाश घोषित करने की मांग

दिनांक 24 जनवरी 2019 को राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऐडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में कलेक्टर को अत्यधिक ठंड और स्वाईन फ्लू के कारण स्कूलों मे अवकाश घोषित करने को लेकर ज्ञापन दिया गया
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऐडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि जिस प्रकार अचानक अजमेर में हुए मौसम में परिवर्तन से अजमेर में बारिश के साथ साथ ठंड का प्रकोप भी हो गया है जिस प्रकार पूर्व में आपके द्वारा ही अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए स्कूली छोटे छोटे विद्यार्थियों का समय परिवर्तन के साथ अवकाश की भी घोषणा की गई थी वर्तमान में भी ठंड के साथ मौसम में परिवर्तन एवं वर्षा से विद्यार्थियों के विद्यालय में आने पर बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मौसम के परिवर्तन के कारण बीमारियों का भी होना है
साथ ही प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू नामक बीमारी के गंभीर प्रकोप देखने को मिल रहा है एवं अजमेर में भी कई बीमारी के शिकार रोगी आए हैं इन दोनों को ध्यान में रखते अजमेर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में तीन दिवस का अवकाश घोषित किया जाए जिससे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को राहत मिल सके एवं नित नई बीमारियों से विद्यार्थी ग्रसित होने से बचाया जा सके
विद्यार्थियो ने चेतावनी दी विद्यार्थी के हितों को ध्यान में रखते हुए तीन दिवस का अजमेर के संपूर्ण विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाए ताकी विद्यार्थियो के साथ उनके अभिभावकों को राहत मिल सके अन्यथा छात्रों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
ज्ञापन के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरूए शिन्कू गुर्जरए गौरव यादव एपंकज सोनीए अनुज माथुरए एडवोकेट शंकर लाल मेघवंशीए विपुल सोनीए शैतान चौधरीए वीरेन्द्र सिंह भाटीए आदि मौजूद थे।
राजीव भारद्वाज बगरु
पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
राजकीय विधि महविधालय अजमेर

error: Content is protected !!