समाज ने कोमल संतवाणी को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर सम्मानित किया

सिंधी समाज महासमिति ने आज कोमल संतवाणी को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर बालिका को सम्मानित किया गया ।
सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि कोमल सतवानी समाज का नाम ऊंचा किया है वह वह उच्च पद पर पहुंची है । स्वामी हिरदाराम जी हमेशा कहते थे कि कन्या पढ़ कर दो परिवारों को पहुंच आती है । सिंधी समाज महासमिति द्वारा पूर्व में कोमल सतवानी को छात्रवृत्ति भी दी गई थी मां समिति के सचिव हरी चंदानी ने कहा कि समाज का कोई भी बच्चा आगे बढ़ता है उससे समाज व शहर का नाम ऊंचा होता है । इस अवसर पर गिरधर तेजवानी ने कहा कि समाज हमेशा ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ खड़ा रहेगा जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं ।
कोमल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में पूरा श्रेय अपने माता पिता शिक्षकों व समाज को दिया उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी उनकी माता व पिता उसे पढ़ लिख कर इस योग्य बनाया है कि वह आने वाले समय में समाज में कुछ अलग कर दिखाएं ऐसे माता पिता हर किसी को दे ऐसी परमपिता परमेश्वर से कामना की ।
कवल प्रकाश किशनानी
09829070059

error: Content is protected !!