पुराने रंगजी के मंदिर में टेम्पल डांस फेस्टीवल

अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आने वाले श्रद्घालुओं एवं विदेशी मेहमानों के लिए 24 से 27 नवंबर तक पुराने रंगजी के मंदिर में चार दिवसीय भारतीय शास्त्रीय नृत्य पर आधारित  परम्परागत टेम्पल डांस फेस्टीवल आयोजित होगा।
आयोजक अनन्त प्रसाद एल. गनेरीवाल ने बताया कि टेम्पल डांस का शुभारम्भ 24 नवंबर को रात्रि 7.30 बजे पुडूचेरी पर्यटन निदेशालय की ओर से परम्परागत लोकनृत्य मोहनम के प्रस्तुतीकरण से होगा।
26 नवंबर को गोवा कला एवं संस्कृति निदेशालय के कलाकार सामई नृत्य, 26 को छत्तीसगढ़ के पूरूश्री रंत और लकी मोहंती ओडिसी नृत्य, 27 को अजमेर की ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना दृष्टि रॉय और भुवनेश्वर के ओंकार कलशराम ग्रुप के कलाकार ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
error: Content is protected !!