पेंशनर समाज की सेवाएं अनुकरणीय–सुराणा

केकडी 3 फरवरी।
राजस्थान पेंशनर समाज केकडी का वार्षिक समारोह व वरिष्ठ पेंशनर सम्मान समारोह रविवार को कचहरी परिसर में सम्पन्न हुआ,समारोह के मुख्य अतिथि भँवर लाल मीणा उपनिदेशक पेंशन विभाग अजमेर, थे व विशिष्ठ अतिथि मानसिंह वर्मा
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजस्थान पेंशनर समाज अजमेर,उपकोषाधिकारी कैलाश चन्द जेन,शिक्षाविद प्रोफेसर ज्ञानचंद सुराणा,संरक्षक सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक ईश्वरी सहाय भटनागर व सुरज किरण राठी व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पारीक मंचशीन थे,प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए उपशाखा अध्यक्ष रामेश्वर पारीक ने स्वागत उद्बोधन दिया संरक्षक सूरज किरण राठी ने किए जा रहे सेवाकार्यो के पर विस्तार से प्रकाश डाला,मंत्री कैलाशचंद ने शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,मुख्य अतिथि भँवर लाल मीणा ने केकडी शाखा द्वारा किये जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते इन्हें अनुकरणीय बताया,शिक्षाविद प्रो ज्ञानचंद सुराणा ने केकडी पेंशनर समाज द्वारा राजकीय कार्यो के अलावा समाजसेवा में चिकित्सा केम्प आदि आयोजित करने हेतु पेंशनर समाज को साधुवाद दिया,समारोह में 75 वर्ष के 25 वरिष्ठ पेंशनरों का तिलक लगाकर,स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया,समारोह में केकडी सहित आस पास के गांवो से सेंकडो पेंशनरों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!