परिवादी को शीघ्र मुआवजा दिया जाए

अजमेर 4 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हाथीभाटा पॉवर हाउस में प्रबंध निदेषक महोदय श्री बी.एम भामू के निर्देषानुसार संभागीय मुख्य अभियन्ता श्री एम.बी पालीवाल ने उपभोग्ताओं की जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान कुल 17 षिकायतें प्राप्त हुई जिनमें नए घरेलु कनेक्षन,, सतर्कता जांच, ऑडिट जांच, लाईन षिफटिंग, मुआवजा दिलवाने, बिलिंग संबंधी थी। जिनमें 6 टाटा पॉवर अजमेर एवं 11 षिकायतें डिस्कॉम से संबंधित थी।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी श्री दीना/मादू निवासी अमरगढ़ (पीसांगन) की मार्च 2018 में घातक दुर्घटना में 11 के.वी लाईन के विद्युत करंट से मर गई थी। इसको मुआवजा समय पर नहीं मिलने के कारण परिवादी तनावग्रस्त था। इसके प्रकरण की जांच कर संबंधित अधीक्षण अभियन्ता को 7 दिवस में मुआवजा दिलवाने के निर्देष दिए।
धन्नी देवी/नारायण सिंह, भिया सिंह निवासी मोतीसर सूरजकुंड के विद्युत बिलों में सतर्कता जांच की राषि जुड़ कर आने के कारणों की संबंधित सहायक अभियन्ता को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देष दिए एवं बताया कि जांच रिपोर्ट आने के पष्चात ही निगम द्वारा बनाई गई समझौता समिति में अपना वाद दायर कर सकते है।
जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियन्ता वी.पी सिंह (योजना), बी.एल सोनी अधीषाषी अभियन्ता सतर्कता, टाटा पॉवर के श्री एस.एस शेखावत, श्री दिनेष शर्मा एवं श्री मोहित उपस्थित थे।
—000—
कामर्षियल असिसटेन्ट द्वितीय के पद हेतु काउन्सलिंग शुरू
अजमेर 4 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमि. के प्रबंध निदेषक श्री बी.एम भामू के निर्देषानुसार, कामर्षियल असिसटेन्ट द्वितीय के 544 के पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों की काउन्सलिंग दिनांक 05.02.2019 से 07.02.2019 तक समय प्रातः 09 बजे से साय 06 बजे तक पंचषील मुख्यालय माकड़वाली रोढ़ पर की जाएगी।

error: Content is protected !!