भाजपा का जेल भरो आंदोलन

अजमेर 8 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी अजमेर द्वारा आज राजस्थान सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जेल भरो आंदोलन भाजपा शहर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा और देहात जिलाध्यक्ष बी पी सरस्वात के नेतृत्व में किया गया आंदोलन इंडिया मोटर चौराहा से शुरू होते हुए अग्रसेन चौराहा और जयपुर रोड मार्ग से कलेक्ट्रेट पहुंचा आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला और देहात जिला के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 10 दिनों में किसानों की पूर्ण कर्ज माफी का वादा किया जो पूरी तरह से झूठा प्रतीत हो रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कर्ज माफी में शर्ते लगा कर किसानों को राहत देने की स्थान पर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है । साथ ही युवाओं के लिए रोजगार सत्ता भी कांग्रेस के घोषणापत्र में था जिसका भी फिलहाल कोई अता- पता नहीं है हाल ही में मोदी सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण की घोषणा की गई जिसे राजस्थान की गहलोत सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया है इन तीनों मांगों को लेकर आज का यह जेल भरो आंदोलन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक, निकाय अध्यक्ष, पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और जैसी अपेक्षा थी उसके अनुरूप संख्या में कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी लोकसभा संयोजक और जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने जेल भरो आंदोलन के अंतर्गत प्रशासन की सकारत्मक भूमिका का आभार व्यक्त किया और आन्दोलन के दौरान आमजन को हुई परेशानी के लिये खेद व्यक्त किया।
क्लस्टर प्रभारि और अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कर्तकर्तओं ने जेल में 18 महीने निकाले हैं और जनता की मांगों को लेकर हम अपना विरोध जारी रखेंगे और जब तक सरकार चाहे हमें जेल में रखे हम रुकने वाले नहीं है उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार जब तक किसानों और युवाओं से किया वादा पूरा नहीं करती तब तक अपना आंदोलन रुकने नहीं देंगे देवनानी जी ने कहा कि सरकार के पास इस कर्ज माफी के लिए कोई तैयारी नहीं है और अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से सहायता मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि क्या गहलोत सरकार ने अपने घोषणा पत्र में मोदी जी से पूछ कर यह घोषणा की थी।
विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी चुनाव के समय वादे करने तो आ गए थे परंतु अब सरकार को बने 50 दिन से अधिक हो चुके हैं और अब उनका कहीं अता-पता नहीं है भदेल ने कहा कि प्रदेश में 65000 किसान है जिनका कर्जा माफ होना चाहिए परंतु यह सरकार जिस तरह की योजना बना रही है उससे 10000 से भी कम किसानों को लाभ पहुंचने की संभावना है।
भाजपा देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत ने कहा कि पूर्ण कर्ज माफी के लिए सरकार को 99000 करोड रुपए की राशि चाहिये जो होता दिखाई नहीं दे रहा है।
पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में आज यह जेल भरो आंदोलन किया गया है उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व में इंदिरा गांधी सरकार ने भी इसी प्रकार जेल में डालने की और विपक्ष की बात को दबाने की कोशिश की जिसका फल उन्हें भुगतना पड़ा उन्होने कहां की जनता की मांग को रखना और अपने पक्ष को व्यक्त करने का विपक्ष के पास पूरा अधिकार है और इस प्रकार धमकी भरे बयानों के माध्यम से गहलोत सरकार विपक्ष को दबा नहीं सकती।
आज के कार्यक्रम में सुरेश रावत , रामस्वरूप लाम्बा ,भागीरथ चौधरी, विकास चौधरी, प्रधान अशोक सिंह रावत, पूर्व विधायक श्री किशन सोनगरा, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया,उपमहापौर सम्पत सांखला ,पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत,पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना,पूर्व उपमहापौर सोमरत्न आर्य, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, प्रदेश सहसंयोजक आईटी सेल आशीष चतुर्वेदी, पुखराज पहाड़िया ,संभाग आईटी सेल प्रभारी अरविंद शर्मा,समरथ सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष संपत भाटी, सुलोचना शुक्ला, विकास सोनगरा, रमेश सोनी ,जयकिशन पारवानी, राधेश्याम पोरवाल ,आनंद सिंह राजावत, रविंद्र जसोरिया, राजेश घाटे, अमृत नहारिया, संजय अरोड़ा, संदीप गोयल,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा,मोर्चो के अध्यक्ष विनीत पारीक ,रश्मि शर्मा,शफीक खान, प्रशांत यादव,मनीष मारोठिया, मुकेश मीणा, लोकसभा मीडिया प्रभारी अनीश मोयल सह प्रभारी रचित कच्छावा अंकुर सोनी,आईटी सेल प्रभारी मनोज बेरवा,सहप्रभारी ,हेमंत सुनारीवाल ,विधि प्रकोष्ठ संयोजक मनोज डीडवानिया, विजय दिवाकर,अशोक राठी ,मुंसिफ अली खान, गुमान सिंह पृथ्वी सिंह, मनोज शर्मा, देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, कन्हैया यादव, मुकेश चौधरी,सत्यनारायण राठौड़, नंदाराम चौधरी, विशाल शर्मा, भोला राम गुर्जर, विजय खेमानी सहित कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।

error: Content is protected !!