पूर्व संसदीय सचिव गौतम की फेसबुक आईडी हैक

केकड़ी के पूर्व विधायक व गत भाजपा सरकार में संसदीय सचिव रहे शत्रुघ्न गौतम की फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली है और हैकर ने एक भाजपा विरोधी पोस्ट भी डाली है। इस बारे में पूर्व विधायक गौतम ने सोशल मीडिया वॉट्सऐप पर उनकी फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी दी है वहीं उन्होंने इस बारे में जयपुर के सोडाला पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई बताई। यह हैकर कौन और का है यह जांच का विषय है। पूर्व विधायक गौतम की फेसबुक आईडी को हैक कर राजनैतिक विरोधी पोस्ट करना किसी असामाजिक तत्व की शरारत है या फिर उन्हें बदनाम करने के लिए कोई राजनीतिक षड़यंत्र ? यह तो गनीमत है कि हैकर ने केवल राजनैतिक विरोधी पोस्ट ही डाली है अन्य कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डाली। गौतम के लिए यह चिंता का विषय है। वैसे भी गत विधानसभा चुनाव के दौरान खुद भाजपाई उन पर भाजपा विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं को शिकायत कर चुके हैं। अब चूंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और शत्रुघ्न गौतम भी लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र से दावेदारी कर रहे हैं तो कहीं यह उनके विरोधियों का षड़यंत्र तो नहीं। क्योंकि राजनीति में हर चीज सम्भव है इसमें कब अपने पराए हो जाये, कब कौन विश्वासघात कर जाए या कौन क्या चाल चल जाये कहा नहीं जा सकता। यह तो गनीमत है कि समय रहते उन्हें उनकी फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी मिल गई और उन्होंने ऐतिहातन तुरन्त पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। अन्यथा उन्हें बदनाम करने के लिए हैकर और किसी प्रकार की हरकत कर सकता था। ध्यान रहे पूर्व में भी जब वे विधायक थे ऐसे ही उनके नाम की फेसबुक आईडी पर पार्टी विरोधी पोस्ट डाली गई थी तब भी मामला पुलिस तक गया था लेकिन उस समय वह मामला हैक होने का नहीं निकला, बल्कि जिसने शत्रुघ्न गौतम के नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी वो क्षेत्र का ही एक युवक था जिसका नाम भी शत्रुघ्न गौतम था। बस फर्क इतना था कि वह शख्स कांग्रेस विचारधारा का था। उस समय भी इस मामले को लेकर बहुत बवाल हुआ था। खैर राजनेताओं या अन्य सेलिब्रिटी की फेसबुक आईडी हैक होना कोई नई बात नहीं मगर फेसबुक आईडी हैक कर उस पर कोई गलत पोस्ट कर दे तो फेसबुक आईडी धारक के सामने समस्या खड़ी हो जाती है आखिर वह किस किसको सफाई देता फिरे की उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है। खैर जो भी हो पुलिस हैकर को जल्द तलाश कर ही लेगी !
अब देखना यह है कि राज्य की पुलिस कितने समय मे हैकर का पता लगाकर उसके विरुद्ध कानून सम्मत कार्यवाही को अंजाम दे पाती है या फिर गौतम की रिपोर्ट पर धूल की परते जमेगी इस यक्ष प्रश्न का उत्तर फिलहाल भविष्य के गर्भ में दफन है।

error: Content is protected !!