महिला प्रशिक्षणार्थियों को दिया लाइफ स्किल प्रशिक्षण

दिनांक 11 फरवरी 2019 सोमवार अजमेर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान एवं एफण्वीण्टी आरण्एस के संयुक्त तत्वाधान में 77 स्कूल ड्रॉप आउट बालिकाओं व महिलाओं के लिए गाँव दौलत खेड़ा में सिलाई व लोहागल में ब्यूटी पार्लरएभंजनगंज में हेंडीक्राफ्ट का 5 महीने का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमे 77 बालिकाए व महिलाये प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है प्रशिक्षण के दौरान इनकी योग्यता में बढ़ोतरी के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे बालिकाओं व महिलाओं को आत्म जागरूकता बननाए कार्य में रचनात्मक सोच लाना जीवन में निर्णय लेना समस्या को प्रभावी सुलझाना खेलो के माध्यम से सिखाया जाता है ताकि बालिकाओं व महिलाओं में एक कुशल उद्यमी के गुण विकसित हो पाए।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एसण्एनण्शर्मा;दीपकद्ध के अनुसार संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षणों में प्रशिक्षण के दौरान जीवन कौशल प्रशिक्षण का आयोजन करने से महिलाये व बालिकाओ में एक नयी उर्जा का संचार होता है आत्मविश्वास बढ़ता है व्यवहार परिवर्तित होता है साथ ही एक कुशल उद्यमी व कुशल नेतृत्व के गुण भी विकसित होते है इसके साथ संस्था प्रशिक्षण के अंत में जॉब फेयर का भी आयोजन करती है जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं व महिलाओं को एक अच्छा रोजगार प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में जीवन कौशल प्रशिक्षण का सेशन संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा द्वारा दिया गया व संस्था कार्यकर्ता पीताम्बर का योगदान सहरानीय रहा।

error: Content is protected !!