स्वाईन फ्लू निरोधक सघन निरीक्षण अभियान रखे जारी

अजमेर, 11 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में स्वाईन फ्लू निरोधक सघन निरीक्षण अभियान को आगे भी जारी रखने के निर्देश प्रदान किए।
श्री नेहरा ने कहा कि स्वाईन फ्लू के प्रति सघन निरीक्षण अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। अब तक मिले रोगियों समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए साथ ही अधिकाधिक व्यक्तियों के स्वाब सैम्पल लेकर संदिग्ध मरीजों का चिन्हिकरण किया जाए। स्वाईन फ्लू पॉजिटिव व्यक्तियों के उपचार में गम्भीरता एवं संवेदनशीलता बरती जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिले में किसानों के ट्रांसफार्मर 72 घण्टों में बदले जाने चाहिए। जिले में शिक्षा का अधिकार के अन्तर्गत निजी विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित होना चाहिए। इस संबंध में समस्त विद्यालयों की एक बैठक आयोजित की जाए। बाल अधिकार संरक्षण ईकाई एवं बाल श्रम निरोधक टास्क फोर्स की बैठक तुरन्त करवायी जाए। वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में आयोजित होने वाली अमृता हाट के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं अंजाम दी जाए।

इस अवसर पर प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्वामी सदानन्द महाराज का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 11 फरवरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचरी आयोग के सदस्य श्री स्वामी सदानन्द महाराज 12 तथा 13 फरवरी को अजमेर एवं ब्यावर की यात्रा पर रहेंगे। वे यहां सफाई कर्मचारियों के हितों के संबंध में बैठक लेंगे।

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन 16 को
अजमेर, 11 फरवरी। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन शनिवार 16 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे आर्यभट्ट कॉलेज, पटेल मैदान के पास आयोजित किया जाएगा।
उप क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक श्री राघवेंन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

स्वरोजगार एवं शिक्षा ऋण एवं जागरूकता शिविर 18 को
अजमेर, 11 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम लिमिटेड अजमेर के माध्यम से आगामी 18 फरवरी को वाल्मिकी समुदाय के व्यक्तियों को स्वरोजगार एवं शिक्षा ऋण एवं जागरूकता शिविर सूचना केन्द्र परिसर में संभाग स्तर पर ऋण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

निगम के परियोजना प्रबंधक श्री एन.के.गुप्ता ने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त निगम के तहत वाल्मिकी समुदाय के युवक/युवतियों को स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। उक्त योजना में संबंधित वर्ग का व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जो आवेदन कर सकता है तथा उक्त वर्ग के युवक/युवतियां, बीपीएल परिवार एवं शहरी क्षेत्र में 60120 रूपए तथा ग्रामीण क्षेत्र में 54300 रूपए वार्षिक आय वाले तथा राष्ट्रीय निगम योजना राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त निगम योजना में आवेदक की वार्षिक आय रू 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए जो आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र रूपए 10 का कैम्प स्थल, सूचना केन्द्र में समय 10 बजे से 3 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त कर उसी दिन कैम्प स्थल में जमा कराएंगे।
आवेदन फॉर्म के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, परिवार राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, कार्य संबंधी अनुभव प्रमाण पत्र की एक-एक छायाप्रति, परिवार की वार्षिक आय निर्धारित प्रपत्र में रूपए 50 के स्टाम्प पर आवेदक का शपथ पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो को प्रमाणित कराकर, परिवहन क्षेत्र में वाणिज्यक लाइसेंस इत्यादि दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे।

शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित
अजमेर, 11 फरवरी। न्यायालय तथा अधीनस्थ न्यायालयों के लिए पूर्व में की गयी शपथ आयुक्तों की नियुक्ति की अवधि समाप्त होने के फलस्वरूप वर्ष 2019 के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति करने हेतु अभिभाषकों से प्रार्थनापत्र आमंत्रित किए गए है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आवेदनकर्ता शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में प्रार्थनापत्र 25 फरवरी तक संबंधित उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार तथा उप तहसील के लिए नायब तहसीलदार को प्रस्तुत करने की दिनांक अंकित करेंगे। निश्चित दिनांक के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रार्थनापत्रों पर कोई विचार नही किया जाएगा। आवेदनकर्ता के द्वारा अपने प्रार्थनापत्र में स्थान (विशेष न्यायालय का नाम) जहां के लिए वे नियुक्ति चाहते है, उसका विवरण व एनरोलमेंट नम्बर मय एनरोलमेंट की प्रति तथा यदि पूर्व में शपथ आयुक्त का कार्य किया हो तो उसका स्पष्ट उल्लेख करना वांछनीय है।
उन्होंने बताया कि सभी अधिकारीगण 25 फरवरी तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध कर 28 फरवरी तक अवश्य रूप से कलेक्ट्रेट कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

नए प्रस्ताव भेजे एक सप्ताह में
अजमेर, 11 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टी श्री एम.एल.नेहरा की अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मिशन जल संरक्षण के अन्तर्गत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्यों की योजना निर्माण, परीक्षण, अनुमादन, क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मिशन से जुड़े समस्त विभागों को शुक्रवार तक प्राकृतिक संसाधनों के अतिरिक्त प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देश प्रदान किए गए है। इस बैठक में जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री कबीर अख्तर, कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा, सहायक उप वन संरक्षक श्री लोकेश शर्मा, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक श्री के.पी.एस.राजावत उपस्थित थे।

error: Content is protected !!