मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन, जिले में 1871904 मतदाता

अजमेर, 22 फरवरी। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2019 के तहत मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में मतदाता संख्या के आंकड़ों की जानकारी दी गई। दिनांक एक जनवरी, 2019 तक जिले में 18 लाख 71 हजार 904 मतदाता हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि अजमेर जिले में कुल 1966 मतदान केन्द्र है। जिले में 9 लाख 51 हजार 590 पुरूष एवं 9 लाख 20 हजार 314 महिला मतदाता है। यहां 966 लिंगानुपात है। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 269 मतदान केन्द्र, 266599 मतदाता एवं 945 लिंगानुपात है। इसी तरह पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में 242 मतदान केन्द्र, 233498 मतदाता एवं 958 लिंगानुपात है, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 200 मतदान केन्द्र, 201322 मतदाता एवं 980 लिंगानुपात है, अजमेर दक्षिण में विधानसभा क्षेत्र में 181 मतदान केन्द्र, 203067 मतदाता एवं 988 लिंगानुपात है, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में 233 मतदान केन्द्र, 219159 मतदाता एवं 965 लिंगानुपात है, ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में 284 मतदान केन्द्र, 245622 मतदाता एवं 977 लिंगानुपात है, मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 285 मतदान केन्द्र, 257476 मतदाता एवं 961 लिंगानुपात है तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 272 मतदान केन्द्र, 245161 मतदाता एवं 971 लिंगानुपात है।
उन्होंने बताया कि जिले में 3439 सर्विस वोटर है। इनमें 3342 पुरूष एवं 97 महिला वोटर है। यह मतदाता सूचिया प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सात दिन तक प्रदर्शित की जाएगी। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूचियों के निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। ऎसे पात्र व्यक्ति जिनका किसी कारणवश मतदाता सूचियों में पंजीयन नहीं हुआ है अथवा पंजीकृत मतदाता अपनी प्रविष्टियों में संशोधन करवाना चाहता है तो वह आगामी लोकसभा आम चुनाव-2019 हेतु नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक ऑनलाईन या ऑफलाईन आवेदन कर सकते है। मतदाता सूचियों से नाम विलोपन की कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी के सूक्ष्म पर्यवेक्षण में नितांत आवश्यकता होने पर ही की जा सकेगी।
श्री सूफियान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 व 3 मार्च, 2019 को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे के मध्य मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर 22 फरवरी, 2019 को अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को प्रदर्शित करेंगे तथा अर्हता दिनांक 01.01.2019 के संदर्भ में ऎसे पात्र व्यक्ति जिनके द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अथवा अब तक आवेदन नहीं किया गया है, से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे।

error: Content is protected !!