आदर्श विद्या निकेतन ने दी पुलवामा शहीदों के लिए सहायता राशि

देश की सुरक्षा में सदैव उद्दत रहने वाले तथा अवसर आते ही अपने प्राणों को आहूत करने वाले वीर सिपाही हमारे गौरव है। उनकी क्षति हमारी निजी क्षति है जिसकी क्षतिपूर्ति कोई नही कर सकता लेकिन वीरगति को प्राप्त हुए बलिदानियों के परिवारों के लिए हम अपने सामर्थ्य अनुसार जो कुछ कर सकते है हमें करना चाहिये। इन मनोभावों के साथ आज पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय के विद्यार्थियों के एक दल ने सीआरपीएफ उपमहानिरिक्षक अनिल ढौंढियाल से भेंट की और विद्यालय परिवार के द्वारा पुलवामा शहीदों के लिए एकत्रित किये गये 25,000/- रुपये की राशि का चैक उन्हें सौंपा और सीआरपीएफ के बलिदानी जवानों के प्रति विद्यालय परिवार की कृतज्ञता ज्ञापित की।
विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार के इस प्रयास को डीजी अनिल ढोंढियाल ने बूंद-बूंद से सागर बनना और सिपाहियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला बताया।
प्रधानाचार्य

भूपेंद्र उबाना

error: Content is protected !!