संभाग स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2019 का आयोजन

अजमेर, 02 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं राजस्थान युवा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन शनिवार को सूचना केन्द्र अजमेर में किया गया। समारोह का उद्घाटन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री विनोद जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र विक्रम सिंह व नवीन सोगाणी उद्योगपति थे। जिले में जिसने प्रथम स्थान प्राप्त किया था वो प्रतिभागी संभाग स्तर पर संभागीत्व हेतु नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक से आए है। इनमें विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। जिसमें कथ्थक, नाटक, भरतनाट्यम, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, एकल गायन, भीत्ती चित्र, चित्रकला, मांडणा, गिटार, सितार, मणीपुरी, सांरगी इत्यादि युवा महोत्सव में चारों जिलों के सीओ स्काउट गाईड अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। जो संभागी प्रथम विजेता आए है। उन्हें राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव में जयपुर जाना होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक व असिसटेंट डायरेक्टर पर्यटन विभाग के श्री योगेश खत्री थे।

error: Content is protected !!