षोर मचाकर किया दिव्यांग बच्चोेें का समर्थन

दिनांक 13 मार्च 2019 (अजमेर) राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास द्वारा संचालित मीनू स्कूल व सागर कॉलेज मे ”रिंग द बेल” गतिविधि का आयोजन किया गया । संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक ने बताया की 2012 से दिव्यांग बच्चो की षिक्षा को बढावा देने हेतु लिलियन फाउण्डेषन द्वारा पूरे विष्व मे ”रिंग द बेल” गतिविधि के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए आयोजन किया जा रहा है । संस्था द्वारा हर वर्श मार्च मे इस गतिविधि का आयोजन किया जाता है । इस गतिविधि का आयोजन कर छात्र-छात्रा, समुदाय, सरकारी अधिकारी, मीडीया आदि का ध्यान दिव्यांग बच्चो के अधिक से अधिक षिक्षा संस्थाओ मे पंजीकरण करवाने की एक कोषिष है । 13-20 मार्च के बीच रिंग द बेल सप्ताह के दौरान संस्था द्वारा जिले की लगभग 30 स्कूलों मे इस गतिविधि का आयोजन किया जायेगा जिसमे सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे बच्चे एक साथ एक मिनट तक ढोल, सीटी आदि बजाकर षोर करके दिव्यांग बच्चो का समर्थन करेंगे की उन्हे भी पढने का अधिकार मिलना चाहिए । इसी क्रम मे आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानीखेडा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानगंज, अजमेर व मीनू स्कूल चाचियावास मे इस गतिविधि का आयोजन किया गया । सहायक निदेषक श्री तरूण षर्मा ने उद्बोधन मे बताया कि आप सभी से अनुरोध है कि दिव्यांग बच्चो को उनका अधिकार दिलाने की इस मुहिम मे भाग लेकर उनका सहयोग प्रदान करें । कार्यक्रम मे 600 बच्चो ने भाग लिया । दिव्यांग छात्र राधेष्याम पाराषर ने कोंगो वादन प्रस्तुत किया ।

error: Content is protected !!