श्री पाश्र्वनाथ विधान व कलाशाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन

नेम जी के चैत्यालय के स्थापना दिवस पर हुआ श्री पाश्र्वनाथ विधान व कलाशाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन
मदनगंज-किशनगढ़। परम पूज्य संत शिरोमणी आचार्य विद्या सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य सुधासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के अन्तर्गत श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन चैताल्य (नेमजी का चैत्यालय) के ७४ वें स्थापना दिवस पर आज बुधवार को मुनिसुव्रतनाथ एण्ड पार्टी के संगीत के साथ श्री पाश्र्वनाथ मण्डल विधान का आयोजन किया गया व श्रीजी के कलशाभिषेक एवं शांतिधारा की गई।
मण्डल शुद्धि, दीपक स्थापना और कलश स्थापना के साथ विधान प्रारंभ हुआ।
पंचायत के प्रचार प्रसार मंत्री विकास छाबड़ा ने बताया कि इस अवसर पर बाहुबली भगवान का महामस्ताकाभिषेक, उड़ती पुरवैया संदेशो मेरा लेता जाईंजो, जीवन के किसी भी पल में वैराग्य उमड़ सकता है, झीनी झीनी उड़े रे गुलाल, चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढ़लता है ढ़ल जाएगा आदि भजनों पर श्रावक-श्राविकाओं ने भक्ति नृत्य के साथ अघ्र्य समर्पित किए। विधानाचार्य अंशुल जैन शास्त्री के द्वारा मंत्रोचारण एवं संगीतकार अनुप जैन शास्त्री द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर आर.के. परिवार के मुखिया कंवरलाल पाटनी, सुरेश पाटनी, पंचायत अध्यक्ष प्रकाशचंद गंगवाल, महावीर प्रसाद बडज़ात्या, महावीर गंगवाल, महावीर कोठारी, सीएम अग्रवाल, सज्जन कटारिया, कैलाश पहाडिय़ा, सम्पत दगड़ा, कुंथीलाल काला, कमल सेठी, प्राणेश बज, महेन्द्र पाटनी, अमित बडज़ात्या, सुरेशचंद गंगवाल, सुमेर अजमेरा, रमेश गंगवाल, मुकेश दगड़ा, पवन लुहाडिय़ा, चेतन लुहाडिय़ा, प्रमोद लुहाडिय़ा, इंदरचंद पाटनी, कैलाश काला, शांतिलाल गोधा, मुकेश काला आदि समाज बंधू मौजूद थे।

error: Content is protected !!