मतदाता जागरूकता सभा आयोजित

ब्यावर, 15 मार्च। मतदाताओं को लोकसभा चुनाव 2019 के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए जवाजा पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता सभा आयोजित की गई।
स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी श्री शलभ टण्डन ने बताया कि लोक सभा आम चुनाव 2019 के तहत् स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जसमीत सिंह संधू के निर्देषानुसार लोक सभा चुनाव में शत प्रतिषत मतदान कराने एंव दिव्यांग मतदाताओं, महिलाओं, 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके नये मतदाताओं को सहित समस्त मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विकास अधिकारी डाॅ0 विजेन्द्र कुमार शर्मा (स्वीप प्रभारी) के निर्देषन में पंचायत समिति के सभागार में ब्लाॅक जवाजा के समस्त अधिकारीयों, कर्मचारीयों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन किया गया तथा नये मतदाताओं को वी.वी पेट तथा ई.वी.एम मषीन के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया समझाई गई।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आयोजित स्वीप कार्यक्रम का उद्देष्य महिलाओं का मतदान प्रतिषत बढ़ाना, मतदाताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क करना, सुरक्षित एंव निष्पक्ष मतदान का माहौल बनाना है। निर्वाचन कार्य पूर्ण सतर्कता, समयबद्वता एंव पारदर्षिता के साथ करने के सम्बन्ध में बताया। मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत् सभी मतदाताओ ने हस्ताक्षर कर शपथ ली। स्वीप प्रभारी डाॅ0 विजेन्द्र कुमार शर्मा ने सभा के अन्त में शत प्रतिषत मतदान करने की सभी मतदाताओं को प्रतिज्ञा दिलवाई।
इस कार्यक्रम तहत् पंचायत समिति जवाजा के परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसे विकास अधिकारी डाॅ0 विजेन्द्र कुमार शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर को रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली पंचायत समिति जवाजा के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः पंचायत समिति जवाजा परिसर में समाप्त हुई।
इस कार्यक्रम में सहायक अभियन्ता विजय सिंह रावत, एसीबीआ मीठा सिंह चैहान, कल्याण मल सोनेल, एकता कंवर, सोनम चैहान, नरेन्द्र सिंह चैहान एंव समस्त महिला सुपरवाईजर, व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, कर्मचारियों व मतदाताओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!