अजयमेरु प्रेस क्लब ने परिजनों के साथ मनाया होली मिलन समारोह

अजमेर। अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों ने बुधवार को अपने परिजनों के साथ पंचशील स्थित सीएसएम में होली मिलन समारोह मनाया । सदस्यों ने सीएसएम की तरफ से आइनॉक्स में बलिदानी गाथा आधारित फिल्म केसरी देख कर इतिहास के प्रति अभिभूत हुए बिना नहीं रहे । मॉल के कर्मचारियों ने सदस्यों के केसरिया गुलाल का तिलक लगाकर सभी का स्वागत व अभिनंदन किया।फ़िल्म के उपरांत सभी सदस्यों व उनके परिवारजनों ने फ़ूड कोर्ट में स्वदिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया। सीएसएम के प्रबंधक सुयोग गंगवाल ने इस मौके पर कहा कि पत्रकारिता का जीवन बौद्धिक चिंतन व त्वरित निर्णय की प्रक्रिया को पूर्ण करने के कारण तनावपूर्ण भी रहता है ,ऐसे में तनाव नियंत्रण के लिए मनोरंजन के अवसर भी सार्थक बन पड़ते हैं । इसी सोच को अमली जामा पहनाते हुए यह आयोजन रखा गया है । उन्होंने कहा कि एक साथ इतने पत्रकारों एवं उनके परिवारजनों का हमारे यहां समागम निसंदेह हम सभी के लिए गर्व का विषय है । उन्होंने कहा कि मॉल प्रबंधन का ऐसा प्रयास रहेगा की समय-समय पर ऐसे सार्थक प्रयास होते रहे। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल ने सीएसएम प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि पत्रकारिता की पैशे में निसंदेह कहीं न कहीं तनाव की स्थिति रहती हैं ऐसे में मनोरंजक कार्यक्रम निसंदेह सार्थक सिद्ध होंते है। गंगवाल ने इस दौरान अजयमेरू प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रमेश अग्रवाल व अजयमेरू प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। आयोजन के अंत में अजयमेरु प्रेस क्लब के सचिव आनंद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!