बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया

अजमेर 14 अप्रैल – अखिल भारतीय रैगर महासभा जिलाषाखा अजमेर व अखिल रैगरान विकास समिति द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 128 वीं जयन्ति के मौके पर रैगर समाज ने बाबा साहब की मुर्ति पर पुष्प मालाऐं अर्पित कर उन्हें याद किया इस मौके पर समाज के अध्यक्ष अरविन्द धौलखेडिया ने कहा कि बाबा साहब की जयन्ति जो हम सब दलित वर्ग के संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए उनके बताये गये मार्ग पर चलना है, सभी को समानता का अधिकार है समाज के अन्तिम छोर पर बैठे हमारे दलित भाइयो की मदद कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना होगा तब जाकर बाबा साहब का मिष्न पूरा होगा।
इस दौरान छगनलाल दौलिया, विजय कुमार धौलखेडिया, कैलाष मण्डावलिया, अनिल ओजवानी, पार्षद कैलाष कोमल, गुलाबचन्द संवासिया, ओम प्रकाष मुणोत, षिवप्रसाद कुलदीप एडवोकेट, देवेन्द्र गोस्वामी, कीर्तन खेतावत, मनोज जाजोरिया, प्रेमषंकर मौर्य, भवरलाल मण्डोलिया, वेदप्रकाष संवासिया, प्रदीप तुनगरिया, गजेन्द्र तुनगरिया, मुकेष सेवलिया, मोहनलाल किराडिया, दिपिका धौलखेडिया, फाल्गुनी धौलखेडिया, राजु जैलिया टोनी, रतनलाल बोहरा, दिनेष खोरवाल, राजकुमार मौर्य, जयंषंकर मौर्य, लक्ष्मी देवी बिलोनिया, संतया देवी बालोटिया आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!