वोट री मनुहार संध्या में दिया मतदान का संदेश

अजमेर/ब्यावर, 14 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान शत्-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर उपजिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या वोट री मनुहार का आयोजन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एस.डी.ओ.) ब्यावर, (103) अजमेर जसमीत सिंह संधू, के निर्देशन में राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजन किया गया। स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी शलभ टंडन के अनुसार राजेन्द्र चांदावत आयुक्त नगर परिषद् ब्यावर की अध्यक्षता, दिनेश शर्मा तहसीलदार, ब्यावर एवं डॉ. विजेन्द्र कुमार शर्मा विकास अधिकारी, जवाजा के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माल्यार्पण से किया गया ।

इस कार्यक्रम में ब्यावर शहर के 17 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सभी मतदाताओं से अपने-अपने तरीके से लघु-नाटिका, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं कविता के माध्यम से 29 अप्रैल को मतदान अवश्य करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर राजेन्द्र चांदावत आयुक्त नगर परिषद् ब्यावर द्वारा सभी उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में लगभग 250 विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा विशाल जनसमुदाय का वोट री मनुहार के साथ भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी प्रधानाचार्य श्री नीलू सिंह रावत ने किया। निर्णायकों की भूमिका अमिता टंडन उपनिदेशक ईएसआई ब्यावर, सुनिता चौधरी प्रधानाचार्या राउमावि पचानपुरा एवं निधि चौहान प्रधानाचार्य राउमावि छापरो का बाड़िया ने निभाई।

इसके अलावा सेल्फी जोन वचन मतदाता का में खड़े होकर नव युवा मतदाताओं ने जागरूक मतदाता के रूप में फोटो ख्िंाचवाने का आनन्द लिया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के तहत् मतदान दिवस पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता की पहचान हेतु फोटो युक्त 11 दस्तावेजों की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दस्तावेजों में कोई एक फोटो युक्त दस्तावेज 29 अप्रैल के दिन मतदान बूथ पर ले जाना अनिवार्य है।

एकल नृत्य में सोम्या खण्डेलवाल वर्धमान गल्र्स कॉलेज ब्यावर ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कशिश राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा मौहल्ला ब्यावर, तृतीय नाजमीन बानो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी ब्यावर ने प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य में आस्था दि कॉन्वेन्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर, नारीशक्ति मतदान का अधिकार ने प्रथम स्थान, पूजा डान्स क्लासेज ग्रुप ने द्वितीय स्थान व डी0पी0एस0 उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर तृतीय स्थान प्राप्त किया। लघु नाटिका ने जी0डी0ए0 उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर मतदान का अधिकार ने प्रथम, सेंट पॉल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर मतदान जागरूकता ने द्वितीय व मंगल न्यूटन उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर नुक्कड़ नाटक वोट मनुहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

गायत्री पब्लिक, मारोठिया उमावि, ऑक्सफॉर्ड ग्लोरी, विद्या भारती, नरसिंह अग्रसेन, सेंट जेवियर व बी0एल0 गोठी विद्यालयों ने भी मनोरंजक एवं मतदान जागरूकता संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ब्यावर आगार के प्रबंधक आर0एस0 राजावत, वित्तीय प्रबंधक विष्णु कुमार सिंघल, राजेश जिंदल प्रधानाचार्य पटेल स्कूल स्वीप प्रकोष्ठ के कल्याणमल सोनेल, पदमचन्द जैन, देवकरण भाटी, खीमराज कटारिया, ताराचंद जांगिड़, पीयूष सोलंकी, विजय सिंह, नरेश कुमार डेटानी, सलीम स्टोर कीपर, जावेद सहायक प्रशासनिक अधिकारी नगर परिषद् ब्यावर, रजत चौहान फस्र्ट टाईम वोटर एवं पेंटर एस0डी0 कॉलेज ब्यावर ने भाग लेकर शत्-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।

error: Content is protected !!