25 ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया

अजमेर। दिनांक 16.04.2019 को स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरुकता संबंधी कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वमोहन शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम श्रीमती अर्तिका शुक्ला के नेतृत्व में एवं अजमेर दक्षिण स्वीप प्रभारी श्री संजय मुद्गल द्वारा 25 ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया अजमेर दक्षिण विभिन्न मार्गों से प्रारम्भ होकर नारों का उद्घोष करते हुए,े गली-मौहल्लों से गुजरते हुए लोको ग्राउण्ड पर समाप्त हुई । रैली के दौरान सुपरवाईजर, बीएलओ एवं वोट गुरुओं के द्वारा प्रत्येक घर में सम्पर्क करने के साथ मतदान हेतु 12 दस्तावेजों संबंधी पेम्पलेट भी वितरित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। लोको ग्राउण्ड पर जिला कलक्टर महोदय श्री विश्वमोहन शर्मा के साथ, एसडीएम श्रीमती अर्तिका शुक्ला, जिला परिषद सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अजमेर तहसीलदार श्री घनश्याम माहेश्वरी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी श्रीमती दर्शना शर्मा एचडीएफसी बैेंक सूचना केन्द्र के शाखा प्रबन्धक श्री करुण तोषनीवाल भी उपस्थित थे। इस दौरान अजमेर के शुभंकर ’खरमोर’ जिसका किरदार जिला स्तरीय स्वीप टीम के सदस्य श्री अशोक शर्मा, श्री अजय शर्मा द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर मतदान की अपील की गई, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। श्रीमती वर्तिका शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वमोहन शर्मा द्वारा स्वीप में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले श्री संजय मुद्गल अजमेर दक्षिण स्वीप प्रभारी, श्री संजय राव, श्री महेन्द्र सहवाल, श्री ओमदत्त चौहान, श्री रामनिवास गालव, डा0 हरीश बेरी, श्री सुखबीर सिंह, श्रीमती प्रभा माथुर, श्री प्रदीप कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री अजय शर्मा को पारितोषिक दिया गया। इस पूर्ण कार्यक्रम को एचडीएफसी बैेंक द्वारा प्रायोजित कर अजमेर जिले की आम जनता से शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय ने अजमेर जिले में 29 अप्रेल 2019 को शत-प्रतिशत मतदान करने का शपथ दिलाते हुए मतदान में मतदाता पहचान पत्र या अन्य 11 दस्तावेजों में से कोई एक को अनिवार्यतः साथ लाने एवं मतदान समय सुबह 7.00 बजे से सांय 6.00 बजे को ध्यान में रखने की अपील की। अंत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा एचडीएफसी बैेंक का कार्यक्रम को प्रायोजित करने हेतु आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!