दो युवकों की मौत तीन अन्य घायल, कार के उड़़े परखच्चे

शहर के अजमेर कोटा राजमार्ग पर गुरूवार अलसुबह कृषि कंबाईन मशीन व बोलेरो कार के बीच टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 3 अन्य घायल हो गए जिन्हें राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सालय में 2 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें अजमेर के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही केकड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। केकड़ी थाना पुलिस के हेडकांस्टेबल संपत्त मीणा ने बताया कि हादसे में दिलकुश पुत्र नारायण मीणा निवासी नाईखेड़ा व भरतराज मीणा पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी नाइखेड़ा की मृत्यु हो गई जबकि लवकुश पुत्र सीताराम मीणा,बनवारी पुत्र लालाराम मीणा गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे अजमेर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को ये सभी लोग एक शादि समारोह में शिरकत करने श्रीनगर गये थे और देर रात को वहां से निकल कर पुनः अपने गांव जा रहे थे। गुरूवार सुबह लगभग सवा तीन बजे शहर के तिरूपति व्हाईट होटल के ठीक सामने उनकी कार सामने से आ रही कषि कंबाईन मशीन से टकरा गई। टक्कर भी इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार के परखच्चे तक उड़ गये। हादसे के बाद कृषि कंबाईन मशीन का चालक मशीन को लेकर तुरंत वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उस मशीन की तलाश की जा रही हैं।
अजमेर रोड़ बना हादसों की सड़क – शहर का अजमेर कोटा राजमार्ग इन दिनों हादसों की सड़क बन चुका हैं। हर दूसरे दिन यहां कोई न कोई सड़क हादसा हो रहा हैं। यहां रहने वाले लोगों का कहना हैं कि इस सड़क पर न तो डिवाईडर हैं और न ही स्पीडब्रेकर,जिसके चलते बड़े वाहन यहां फर्राटे से तेज गति में अपने वाहन निकलाते हैं,जिससे हमेशा हादसे का डर लगा रहता हैं और आये दिन यहां हादसे हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशासन से कई दफा यहां डिवाईडर व स्पीडब्रेकर बनवाने की मांग भी की गई है मगर आज तक इस समस्या को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।

error: Content is protected !!