हर्षोल्लास, श्रद्धा एवं धूम धाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर मदारगेट अजमेर पर शुक्रवार को पुरे दिन श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गए । सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की कल कलकत्ता से मंगाई विशेष सामग्री से बालाजी का चोला तैयार कर श्रृंगार किया गया साथ ही हैदराबाद के फूलों एवं रौशनी से पुरे मंदिर को सजाया गया । मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के द्वारा दोपहर 12 बजे पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन कर 21 ढोल से जन्म आरती करी गयी । इसके बाद भगवन के 101 पौंड का केक काटकर 56 भोग लगाया। और प्रसाद वितरित किया । दोपहर 12:30 से एक विशाल आम भंडारे का आयोजन किया गया । इसी क्रम में सांय 7:15 बजे श्री बालाजी महाराज का नयनाभिराम श्रृंगार कर बनारस से आने वाले कलाकारों द्वारा विशेष ताशों की धुन पर महाआरती करी और रात्रि 8:30 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया ।
सभी कार्यक्रमों में आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर, गोरधन खण्डेवाल, निखिल जैन, सारथी , कहार समाज अजमेर, आदि का सहयोग रहा।

मनीष गोयल (अध्यक्ष), देवेन्द्र गुप्ता (उपाध्यक्ष)
9928086468, 9414003858
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर।

error: Content is protected !!