अजमेर, 30 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के अधीन मदार स्थित हाईटेक मीटर जांच लैब की नेशनल एग्रीडीटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एण्ड केलिब्रेशन लैबोरेट्रीज ने दो वर्ष के लिए मान्यता अवधि बढ़ाई।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनवरी, 2019 में नेशनल एग्रीडीटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एण्ड केलिब्रेशन लैबोरेट्रीज के दो प्रतिनिधियों की टीम द्वारा की गई तीन दिवसीय ऑडिट जांच में कुछ आपत्तियां दर्शायी गई थी जो एक जटिल प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता एवं जांच से संबंधित जो आपत्तियां दर्शायी गई, उनका निस्तारण पूर्ण रूप से करने के पश्चात् एनएबीएल द्वारा मदार स्थित हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब को मीटर जांच के लिए जनवरी, 2019 से जनवरी, 2021 तक दो वर्ष हेतु अवधि बढ़ाई। अब तक एनएबीएल प्रमाण-पत्रा आईएसओ-2005 के आधार दिया जाता था। इस बार पहली बार आईएसओ-2017 के आधार पर दो वर्ष के लिए प्रमाण पत्रा नवीनीकरण किया गया।
हाईटेक मीटर लैब के प्रभारी श्री एस. के. नागरानी ने बताया कि यह हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब वर्ष 2010 से निरन्तर कार्यरत है। इस लैब का प्रति दो वर्ष एनएबीएल की ऑडिट जांच के बाद मान्यता प्रमाण पत्रा नवीनीकरण होता है।
—000—
श्रम दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित
अजमेर, 30 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में वर्णित पे मैट्रिक्स लेवल-11 तक (पूर्ववर्ती ग्रेड पे 1750 से 4200 में) वर्गीकृत पदो पर कार्यरत निगम श्रमिकों/कर्मचारियों के लिए मंगलवार एक मई को श्रम दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित किया हैं।
सचिव (प्रशासन) श्री एन. एल. राठी ने उक्त आशय के आदेश जारी किये है।
