पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का हुआ शुभारम्भ

ब्यावर, 18 मई। श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड (रजि.) के तत्वाधान में श्री माहेश्वरी सेवा संगठन द्वारा पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर व कौशल विकास का आयोजन माहेश्वरी भवन में आज शुभारम्भ हुआ।
संस्था अध्यक्ष प्रकाश भूतड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री महेश भगवान के समीप द्वीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का समाज वरिष्ठ बंधुओं द्वारा शुभारम्भ किया गया। उन्होनें बताया कि इस शिविर में 5 से 12 वर्ष के उम्र के 90 से अधिक बच्चों ने अपना पंजीयन करवाया व प्रथम दिन शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिविर प्रभारी पवन जी बिहाणी ने बताया कि इस शिविर के तहत बच्चों को जुडो-कराटे, वाद्य यन्त्र, हस्तलेख, डांस, मेडिटेशन, चित्रकला, संस्कार एवं सेल्फ डिफेन्स आदि का अलग-अलग शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
संस्था मंत्री अमित भूतड़ा ने बताया कि यह शिविर 18 मई से 22 मई 2019 तक प्रतिदिन 8 बजे से 1 बजे तक महेश्वरी भवन पाली बाजार में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर सहयोगी श्री राजेन्द्र जी बाड़मेरा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा व उनका सम्पूर्ण कौशल विकास में यह शिविर सार्थक भूमिका निभाएगा।
शुभारम्भ कार्यक्रम में समाज के उपाध्यक्ष नरेन्द्र झंवर, मंत्री पुरूषोत्म जी जाजू, प्रशान्त भराड़िया, कपिल झंवर, अमित भूतड़ा, पवन बिहाणी, सुमित गांधी, रवि राठी, विपिन नौगजा, गौरव सोमाणी, सुनिल झंवर, रोहित नवाल, अंकित चितलांग्या, माहेश्वरी महिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मंजू तापड़िया, मंत्री कुसुम मालू, रेणू जागेटिया, वर्षा तापड़िया व कई समाज बन्धु उपस्थित थें।
पवन बिहाणी बाल संस्कार शिविर (शिविर प्रभारी) 9460090804

error: Content is protected !!