सर्वोदय संस्कार षिक्षण षिविर 19 मई से 26 मई तक

दिनांक 19 मई से 26 मई तक सर्वोदय संस्कार षिक्षण षिविर श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर लाल मंदिर नाका मदार अजमेर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवति षिष्य क्षुल्लक 105 श्री नयसागर महाराज के द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार संयोजक राजकुमार पॉण्डया ने बताया कि षिविर प्रारम्भ से पहले आज शनिवार सांय 8ः00 बजे श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र नाका मदार पर कोकिल कंठी वाणी भूषण आचार्य विद्या सागर जी महाराज के षिष्य ब्रहमचारी मनोज भैया ‘‘महान’’ की मधुर आवाज में ‘‘एक शाम विद्यासागर जी के नाम’’ भक्ति संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे समाज के सैकड़ो महिला, पुरूष व बच्चो ने भाग लिया। भजन में ‘‘बाहो में कोई और है चाहो में कोई और’’ भजन की मधुर प्रस्तुति दी गई।
इसी क्रम में कल दिनांक 19 मई को प्रातः 8ः00 बजे ध्वजारोहण विरेन्द्र कुमार जी बाड़मेर द्वारा किया जायेगा तत्पष्चात् उद्घाटन, दीप प्रज्जवलन, चित्र अनावरण करने के पश्चात् आठ दिवसीय षिविर प्रारम्भ किया जायेगा। इस आठ दिवसीय षिविर में सांय 6ः30 बजे से रात्रि 8ः30 बजे तक ए.बीसी. जैनिज्म, जिनागम प्रवेष, बाल विकास पूर्वार्ध, उत्तरार्ध, कौन बनेगा समय ज्ञानी आदि अलग अलग वर्गो में षिक्षा प्रदान की जायेगी।

(राजकुमार पॉण्डया)
प्रचार प्रसार संयोजक
मो. 9352000220

error: Content is protected !!