सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग कल से

अजमेर 20 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 853वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 12 दिवसीय समारोह आयोजित किये जा रहे है। जिसमें कल 21 मई मंगलवार को सांय 5 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता चन्द्रवरदाई नगर स्थित एसटोटर हॉकी ग्राउण्ड पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम पर विधिवत् उद्घान समारोह आयोजित किया जायेगा प्रतियोगिता में पांच टीमें भाग लेंगी।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव और भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक नंदकुमार शर्मा के अनुसार 21 व 22 मई को प्रातः 6.30 बजे से 9 बजे तक और सायं 4 से 7 बजे तक मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मुकाबले लीग आधार पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नियमानुसार होंगे।
प्रतियोगिता में केकडी स्पोटर्स क्लब, केकडी, निमाज स्पोटर्स क्लब, निमाज जिला पाली, राजस्थान केन्द्रीय विद्यालय हॉकी टीम जयपुर, भारतीय खेल प्राधिकरण अजमेर ए व बी टीम प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जायेगी।
शर्मा के अनुसार सभी मुकाबले 30ः5ः30 समयानुसार एस्टोटर्फ मैदान पर खेले जाएंगे। विजेता टीम को 3 अंक बराबर रहने वाली टीम को एक अंक और हारने वाली टीम को 0 अंक दिया जाएगा। प्रतियोगिता में 11 मैच खेले जाएंगे जिसमें 10 मैच लीग आधार पर तथा लीग में सबसे ऊपर रहने वाली दो टीमों के बीच 11वां मुकाबला फाइनल के रूप में खेला जाएगा। हॉकी अजमेर के सभी ऑफीशियलस इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में भाग लेगें।
जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का सहयोग रहता है।

कवंल प्रकाश किशनानी,
9829070059

error: Content is protected !!