राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता -सांयकालीन प्रतियोगिताओं के परिणाम

शाहपुरा( भीलवाड़ा) 20 मई
राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को सुबह शाहपुरा के तरणताल पर शुभारंभ हुआ।
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष व स्विमिंग फैडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि सोमवार को सांयकालीन सत्र में हुई इवेंट के परिणाम इस प्रकार से है-
50 मीटर बेक स्ट्रोक बायज ग्रुप 3 में जयपुर के गौरव शर्मा प्रथम, जयपुर के कृष्णादित्य सिंह द्वितीय, सीकर के कमलेश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर बेक स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 3 में जयपुर की चारू शर्मा प्रथम, उदयपुर की अदिती भार्गव द्वितीय, झुंझनु की अनुषा तीसरे स्थान पर रही। 50 मीटर बेक स्ट्रोक में बायज ग्रुप 4 में सीकर के लक्की शर्मा प्रथम, भीलवाड़ा के आदित्य लक्षकार द्वितीय व जयपुर के गौरांग मोदी तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर बेक स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 4 में कोटा की हैंसी शर्मा प्रथम, जयपुर की इनिका अग्रवाल द्वितीय व जयपुर की परिणिति सिंह तीसरे स्थान पर रही।
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बायज ग्रुप 3 में सीकर के मानसिंह प्रथम, जयपुर के गौरांग मोदी द्वितीय, सीकर के कमलेश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 3 में जयपुर की कीया चोधरी प्रथम, जयपुर की नव्या कौशिक द्वितीय, भीलवाड़ा की अनुषा लक्षकार तीसरे स्थान पर रही। 50 मीटर फ्री स्टाईल बायज ग्रुप 3 में सीकर के मंयक ढाका प्रथम, जयपुर के साहिल गुप्ता द्वितीय, उदयपुर के आर्यन हैसुन तीसरे स्थान पर रहे।
4 गुणा 50 मीटर मिडले रिले गल्र्स ग्रुप 4 में जयपुर प्रथम, उदयपुर द्वितीय व भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर रहे। 4 गुणा 50 मीटर मिडले बायज ग्रुप 3 में जयपुर प्रथम, उदयपुर द्वितीय व सीकर तीसरे स्थान पर रहे। 4 गुणा 50 मीटर मिडले रिले गल्र्स ग्रुप 3 में उदयपुर प्रथम, सीकर द्वितीय व अजमेर प्रथम रहे। इसी प्रकार 200 मीटर फ्री स्टाइल बायज ग्रुप 3 में जयपुर के साहिल गुप्ता प्रथम, सीकर के मयंक द्वितीय व सीकर के मानसिंह तीसरे स्थान पर रहे।
अनिल व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन 21 मई मंगलवार को सांय 6 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया होगें।

error: Content is protected !!