विद्युत निगम ने 1309 औद्योगिक कनेक्षन जारी किये

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक कुल एक हजार 309 औद्योगिक कनेक्षन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अक्टूबर माह तक जारी किए गए कनेक्षनों में 841 कनेक्षन लघु उद्योगों को, 323 कनेक्षन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 145 कनेक्षन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किए गए हैं। उन्हांेने बताया कि जारी किए गए कनेक्षनों में अजमेर जिला सर्किल में 321, राजसमंद जिले में 206, नागौर में 155, उदयपुर में 141, भीलवाड़ा में 125, सीकर में 113, अजमेर शहर सर्किल में 91, झुंझुनूं में 51, चितौड़गढ़ में 47, डूंगरपुर में 30, बांसवाड़ा में 26 तथा प्रतापगढ़ में 3 औद्योगिक कनेक्षन जारी किए गए हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 1663 कनेक्षन –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि अक्टूबर माह तक जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कुल एक हजार 663 कनेक्षन जारी किए गये हैं जिसमें सीकर जिले में 446, झुंझुनूं में 392, नागौर में 297, अजमेर जिला सर्किल में 255, भीलवाड़ा में 124, अजमेर शहर सर्किल में 85, चितौड़गढ़ में 22, उदयपुर जिले में 20, राजसमंद में 18 तथा बांसवाड़ा में 4 कनेक्षन जारी किए गए हैं।
प्रबंध निदेषक ने बताया इन कनेक्षनों के अतिरिक्त 56 स्ट्रीट लाईट कनेक्षन तथा 198 मिश्रित लोड कनेक्षन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।

11 के.वी. की एक हजार 719 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की एक हजार 719 किलोमीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अक्टूबर माह तक भीलवाड़ा सर्किल में 305 किलोमीटर 881 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि उदयपुर सर्किल में 242 किलोमीटर 534 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 210 किलोमीटर 392 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 200 किलोमीटर 571 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 161 किलोमीटर 524 मीटर, सीकर सर्किल में 154 किलोमीटर 888 मीटर, नागौर सर्किल में 115 किलोमीटर 632 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 111 किलोमीटर 615 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 50 किलोमीटर 411 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 62 किलोमीटर 446 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 59 किलोमीटर 31 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 44 किलोमीटर 372 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!