एक शनिवार , क़िस्से का हक़दार

सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर समस्त अजमेरवासियों को एक सूत्र में पिरोते हुए एक वृहद परिवार की स्थापना के लक्ष्य को लेकर अस्तित्व में आयी यूनाईटेड अजमेर मुहिम अब अजमेर के सभी सुधि साहित्यकारों के साथ एक अभिनव पहल करने जा रही है ।
क़िस्सा गो की तर्ज़ पर *शनिवार की शाम , कहानी के नाम* कार्यक्रम का उदघाटन कल दिनांक 25-5-19 को श्रमजीवी कालेज परिसर में शाम साढ़े छह बजे किया जाएगा ।
उपस्थित अजमेरवासियों के बीच क़िस्से कहानियों को सुना कर उन्हें उसी परंपरागत श्रवण रस का रसास्ववादन करवाया जाएगा जिस से वे कम्प्यूटर व मोबाइल फ़ोन की दुनिया से इतर रूबरू वार्तालाप से जुड़ें ।
कार्यक्रम के प्रथम क़िस्सा गो आदरणीय एस एन माथुर होंगे ।
वे चंद्रधर शर्मा गुलेरी जी की कहानी ‘उस ने कहा था’ का भावपूर्ण वाचन करेंगे ।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त निशान्त जैन व सेंट्रल जेल अधीक्षक नीलम चौधरी व श्री सी पी देवल के अलावा अजमेर के शीर्ष साहित्यकार व प्रमुख अजमेरवासी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाएँगे।

error: Content is protected !!