महाराजा दाहरसेन रंगभरो प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित

अजमेर 12 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर से भारतीय सिन्धु सभा की ओर से चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में विद्यार्थियों द्वारा रंगभरो प्रतियोेगिता में भाग लिया। भाग लेने वाले विद्यार्थियों के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है जिन्हें 16 जून को सांय 6 बजेे से दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
समिति के महेश टेकचंदाणी ने बताया कि स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्नेहा रामचंदाणी द्वितीय पीयूष रामचंदाणी व तृतीय सृष्टि लालवाणी व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम ख्वाहिश रामचंदाणी, द्वितीय मोहित कलवाणी व तृतीय पायल लालवाणी विजेता रही। पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर में प्रथम गरिमा वरलाणी, द्वितीय देव विघाणी व तृतीय लक्ष्य शाहणी रहे। पार्वती उद्यान अजयनगर के प्रथम कुणाल कोटाई, द्वितीय प्रथम प्रदीप, तृतीय य श झमटाणी व रोहित बच्चाणी रहे। लीलेश्वर महादेव धोला भाटा में प्रथम वैष्णवी अनिल, द्वितीय कनिष्क देवनाणी व तृतीय कोमल झूराणी रहे। प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मयूरी लालवाणी, द्वितीय रक्षित बच्चाणी, तृतीय आरूषि आसवाणी व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कोमल कोडवाणी, द्वितीय तरूण कुमार व तृतीय जतिन लालवाणी विजेता रहे। सांई बाबा मन्दिर में प्रथम खुशी जज्ञासी, द्वितीय महक मनवाणी व तृतीय जिया चंदवाणी व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम रितेश तोतवाणी, द्वितीय जतिन कर्मचंदाणी व तृतीय नितिशा सचानंदाणी विजेता रही। समारोह अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग के साथ भारतीय सिन्धु सभा सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजन होगा।
कल होने वाले कार्यक्रम
कुमार लालवाणी ने बताया कि सिन्धी युवा संगठन के सहयोग से युवाओं में महापुरूषों के जीवन की प्रेरणा लेने के लिये कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कल गुरूवार को 13 जून को सांय 5.30 बजे सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर किया जायेगा इस प्रतियोगिता में दो टीमें भाग ले रही है जिसमें एक टीम का नाम संत कवंरराम व दूसरी टीम का नाम शहीद हेमू कालाणी रखा गया है। गौरव मीरवाणी ने बताया कि खेलने वाली टीम के खिलाडियों का चयन किया जा चुका है

error: Content is protected !!