सिंधी युवा संघ, अजमेर (SYSA) द्वारा दाहिर युवा शौर्य यात्रा का आयोजन हुआ

आज दिनांक 16 जून 2019, रविवार को महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस के अवसर पर अजमेर शहर के युवाओं द्वारा पहली बार सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) के तत्वावधान में विशाल दाहिर युवा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन के जीवन व बलिदान से परिचित करवा कर प्रेरित करना रहा। इस यात्रा में विभिन्न समाजों के बहुसंख्यक युवा सम्मिलित हुए। अलसुबह 8 बजे अनेकों युवा अपने-अपने वाहनों पर अमर शहीद हेमू कालाणी चौक पहुँचे जहाँ से यात्रा की शुरुआत हुई। देशभक्ति नारों व जोशीले गीतों की धुनों पर झूमते हुए युवा वाहन रैली के रूप में आगे बढ़ते हुए यात्रा हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन स्मारक पहुँचे। जहाँ पर युवाओं द्वारा महाराजा दाहिरसेन की प्रतिमा पर माला व पुष्प अर्पण करके युवा बलिदानी के त्याग व वीरता को नमन किया गया तथा उनके जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। आदि भवानी हिंगलाज माता के स्थान पर दीप प्रज्जवलन किया गया जहाँ अक्षय खत्री व मनोज झामनानी ने पंजड़े पेश किये। तत्पश्चात युवाओं द्वारा स्मारक स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रगान किया गया। सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) के सदस्यों द्वारा मौजूद युवाओं को महाराजा दाहिरसेन के प्रेरणादायी जीवन से अवगत कराया गया तथा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गयीं। साथ ही साथ आगामी मानसून के समय युवाओं को वृक्षारोपण के लिए भी प्रेरित किया गया। देशभक्तिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम को पूर्णता दी गयी। अंत में सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) के श्री श्याम लालवानी ने सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया। इस यात्रा में मुख्य रूप से नितेश खेमचंदानी, विनोद बेहरानी, नितेश भाटिया, हितेश मंगलानी, दीपेश सैनी, हरीश शाहनी, अक्षय खत्री, सोनू लालवानी, मोहन टिलवानी, दुर्गेश सोनी, विक्रम मूलचंदानी, दीपक निहलानी, सनी केवलरामानी, ऋषि मंगलानी, ललित भगतानी, इन्दर झामनानी, सुरेश चाँदवानी, रुपेश खानवानी के साथ साथ अनेक युवा मौजूद रहे।

हितेश मंगलानी
मीडिया प्रभारी
सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA)
9085334800(Mobile)

error: Content is protected !!